ETV Bharat / city

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ईटीवी भारत
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2022, 5:18 PM IST

आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाने की पुलिस की गोकशी करने वालों के साथ बीती रात मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में जहां शातिर गोकश आमिर घायल हुआ, वहीं गोकशी में लिप्त तीन अन्य व्यक्तियों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

सरायमीर थाने के थानाध्यक्ष रात में अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. तभी मिली सूचना के आधार पर वह रामराय गांव पहुंचे. इसी दौरान गांव की तरफ से दो बाइकें आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक व्यक्ति अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकला. घायल व्यक्ति की पहचान शातिर गोकश आमिर निवासी शेरवां के रूप में हुई है. वहीं गोकशी में संलिप्त तीन व्यक्तियों की पहचान जावेद अख्तर, मो. अब्दुल्लाह और मशरुफ अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, दो बाइक, 140 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस आदि सामान बरामद किया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

ये भी पढ़ें : आगरा: ताजमहल में नमाज पढ़ने वाले 4 छात्र जेल भेजे गए, सीआईएसएफ ने की थी गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीती रात सरायमीर थाने की पुलिस की गोकशी करने वालों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जहां एक शातिर गोकश घायल हुआ. वहीं तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. चारों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाने की पुलिस की गोकशी करने वालों के साथ बीती रात मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में जहां शातिर गोकश आमिर घायल हुआ, वहीं गोकशी में लिप्त तीन अन्य व्यक्तियों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

सरायमीर थाने के थानाध्यक्ष रात में अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. तभी मिली सूचना के आधार पर वह रामराय गांव पहुंचे. इसी दौरान गांव की तरफ से दो बाइकें आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक व्यक्ति अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकला. घायल व्यक्ति की पहचान शातिर गोकश आमिर निवासी शेरवां के रूप में हुई है. वहीं गोकशी में संलिप्त तीन व्यक्तियों की पहचान जावेद अख्तर, मो. अब्दुल्लाह और मशरुफ अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, दो बाइक, 140 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस आदि सामान बरामद किया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

ये भी पढ़ें : आगरा: ताजमहल में नमाज पढ़ने वाले 4 छात्र जेल भेजे गए, सीआईएसएफ ने की थी गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीती रात सरायमीर थाने की पुलिस की गोकशी करने वालों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जहां एक शातिर गोकश घायल हुआ. वहीं तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. चारों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.