लखनऊ. राजधानी में बड़े अस्पतालों से गंभीर मरीजों को रेफर करने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए बलरामपुर अस्पताल जल्द ही गंभीर मरीजों के इलाज के लिए पीजीआई, केजीएमयू व लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद लेगा.
होली बाद शासन के उच्च अधिकारियों की सहमति लेने के बाद चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों से संपर्क करेंगे ताकि दूसरे जिलों से रेफर होकर इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा सके. यह जानकारी मंगलवार को सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने दी.
यह भी पढ़ें:डॉ. एमसी सक्सेना व उनके परिवार की याचिका खारिज, जानें क्या है मामला
आईसीयू यूनिट शुरू
निदेशक डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में 28 बेड आईसीयू आठ फरवरी को शुरू किया गया था. इसमें वेंटीलेटर से लेकर बाईपेप व ऑक्सीजन सपोर्ट वाले हर प्रकार की बीमारयों के मरीजों का इलाज चल रहा है. तीन मरीज वेंटीलेटर पर भर्ती हैं. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी संगठनों के नेता सुनील कुमार, अशोक कुमार, सर्वेश पाटिल आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप