ETV Bharat / city

विद्युत वितरण कंपनियों को अधिक राजस्व वसूली पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि - विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने सभी डिस्कॉम को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिमाह राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है साथ ही उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड को भी निरंतर इसकी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्काॅम) को उनके मासिक राजस्व लक्ष्य से अधिक धन संग्रह पर वसूल की गई अधिक धनराशि के 10 प्रतिशत अंश के बराबर धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी. सभी डिस्कॉम इस धनराशि से विद्युत वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्य को करने में उपयोग कर सकेंगे. यह धनराशि डिस्कॉम के वर्तमान वित्तीय वर्ष के अनुमोदित बिजनेस प्लान की धनराशि से अतिरिक्त होगी.

उर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए और भविष्य में भी मांग के सापेक्ष विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे, इसके लिए निगम को विद्युत क्रय, ऋण के ब्याज सहित पुनर्भुगतान, अधिष्ठान और ओएंडएम व्यय के लिए समुचित राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से जारी आदेशों के क्रम में उत्पादन, पारेषण एवं वितरण से संबंधित सभी देयताओं का भुगतान भी निर्धारित समय में किया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें : आग की लपटों से जलकर स्वाहा हो गई सिटी बस, बाल-बाल बचे यात्री

मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने सभी डिस्कॉम को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिमाह राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है साथ ही उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड को भी निरंतर इसकी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नीतीश और अखिलेश के पोस्टर वायरल, मायावती बोलीं सावधान रहें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्काॅम) को उनके मासिक राजस्व लक्ष्य से अधिक धन संग्रह पर वसूल की गई अधिक धनराशि के 10 प्रतिशत अंश के बराबर धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी. सभी डिस्कॉम इस धनराशि से विद्युत वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्य को करने में उपयोग कर सकेंगे. यह धनराशि डिस्कॉम के वर्तमान वित्तीय वर्ष के अनुमोदित बिजनेस प्लान की धनराशि से अतिरिक्त होगी.

उर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए और भविष्य में भी मांग के सापेक्ष विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे, इसके लिए निगम को विद्युत क्रय, ऋण के ब्याज सहित पुनर्भुगतान, अधिष्ठान और ओएंडएम व्यय के लिए समुचित राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से जारी आदेशों के क्रम में उत्पादन, पारेषण एवं वितरण से संबंधित सभी देयताओं का भुगतान भी निर्धारित समय में किया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें : आग की लपटों से जलकर स्वाहा हो गई सिटी बस, बाल-बाल बचे यात्री

मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने सभी डिस्कॉम को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिमाह राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है साथ ही उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड को भी निरंतर इसकी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नीतीश और अखिलेश के पोस्टर वायरल, मायावती बोलीं सावधान रहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.