लखनऊ: लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार तीन दिन पूर्व सख्त निर्देश जारी किए थे कि स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की जाए. मानकों पर खरा न उतरने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए. स्कूल चाहे कितने ही नामी-गिरामी क्यों ना हो लेकिन स्कूली वाहन अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएं तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कारवाई जाए.
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल पत्र जारी कर तीन दिन के अंदर स्कूली वाहनों की फिटनेस कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद स्कूल संचालकों में खलबली मच गई. तीन दिन में सैकड़ों स्कूली वाहन फिटनेस सेंटर पर फिटनेस कराने पहुंचे.
तीन दिन में सबसे ज्यादा स्कूल वाहनों की हुई फिटनेस
शहर के तमाम स्कूल ऐसे हैं जिनके वाहन परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. पूर्व में कई ऐसे हादसे भी हो चुके हैं जिनमें सामने आया कि स्कूल वाहन की फिटनेस ही नहीं थी. अब स्कूल खुल चुके हैं. लिहाजा, बच्चों के साथ हादसों की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को तीन दिन का समय दिया था.
तीन दिन के अंदर सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर अपने वाहनों को फिट कराने के बाद ही संचालित करने की विभाग की तरफ से स्कूल प्रबंधन को पत्र जारी किया गया था. सख्त तौर पर यह भी कहा गया कि अगर सोमवार से स्कूली वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के मानकों का उल्लंघन करते हुए कोई भी वाहन पाया जाएगा.
तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. तीन दिन के फिटनेस के लिए समय मिलने के बाद स्कूली वाहन मालिकों ने आरटीओ कार्यालय में फिटनेस कराने के लिए लाइन लगाई. तीन दिन का आंकड़ा 100 से ज्यादा जा पहुंचा. सात जुलाई को 30 स्कूली वाहनों की फिटनेस हुई. आठ जुलाई को 32 स्कूली वाहन फिटनेस सेंटर पर फिटनेस कराने पहुंचे और नौ जुलाई को 40 स्कूली वाहनों ने फिटनेस कराई.
यह भी पढ़ें:विद्युत चोरी के खिलाफ चेकिंग शुरु, बिजली विभाग को लग चुकी 6.65 करोड़ की चपत
सोमवार से चलेगा विशेष चेकिंग अभियान:आरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि सोमवार से स्कूली वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन टीमें विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाएंगी. इस दौरान वाहनों की फिटनेस प्रमाण पत्र की चेकिंग से लेकर अन्य कागजात और जीपीएस, सीसीटीवी, फायर एक्सटिंग्विशरकी जांच की जाएगी. चेकिंग के दौरान कोई भी वाहन फिट नहीं पाया जाता है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप