ETV Bharat / city

मदरसों में होगी ई-लर्निंग ऐप से पढ़ाई, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की सुनाई जाएगी गाथा - अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की 100 दिन की उपलब्धियाें व कार्य योजना को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने राज्य के सभी मदरसों में ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से पढ़ाई होने की घोषणा की.

मंत्री धर्मपाल सिंह
मंत्री धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ और हज मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य के सभी मदरसों में अब ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से पढ़ाई होगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की वीर गाथा पढ़ाई जाएगी. मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह बातें योजना भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की 100 दिन की उपलब्धियाें व कार्य योजना को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

मदरसा शिक्षा में ये होंगे काम : मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत ई-लर्निंग ऐप तैयार किया गया है. जिसके लाॅन्च के लिए समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है. वर्तमान शैक्षिक सत्र में मदरसों के पाठ्यक्रम में सभी महापुरूषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथाओं को शामिल करते हुए इसे और अधिक प्रेरणादायक बनाया जायेगा. अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कक्ष, छात्रावास का विकास किया जाएगा. वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 24 अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में विकास के लिए 542 करोड़ रुपये अंतरित किये जाने की समस्त कार्यवाही पूरी कर ली गयी है.

यह दीं जानकारियां : इस दौरान जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 12 नई पेयजल परियोजनाओं का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया गया है. जिनकी कुल लागत 3287 करोड़ व 15 परियोजनाओं का शिलान्यास भी शीघ्र कराया जायेगा. जिनकी कुल लागत 65.52 करोड़ है. इसके साथ ही आगामी वर्षों में 50 पेयजल परियोजनाओं सहित 58 राजकीय इंटर काॅलेज, 23 राजकीय आईटीआई 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 10 सद्भाव मंडप 69 छात्रावास (5 राजकीय पालीटेक्निक, 1 यूनानी मेडिकल काॅलेज, 1 डिग्री कॉलेज, 1 सांस्कृतिक सद्भावना केन्द्र एवं 49 विभिन्न परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें : बसपा का शहरी संगठन को मजबूत करने पर फोकस, निकाय चुनाव में हाथ आजमा सकती है पार्टी

भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम-मीन्स संचालित की जा रही है. इसके अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षर करके 987853 विद्यार्थियों को 44909.78 लाख की छात्रवृत्ति दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ और हज मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य के सभी मदरसों में अब ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से पढ़ाई होगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की वीर गाथा पढ़ाई जाएगी. मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह बातें योजना भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की 100 दिन की उपलब्धियाें व कार्य योजना को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

मदरसा शिक्षा में ये होंगे काम : मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत ई-लर्निंग ऐप तैयार किया गया है. जिसके लाॅन्च के लिए समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है. वर्तमान शैक्षिक सत्र में मदरसों के पाठ्यक्रम में सभी महापुरूषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथाओं को शामिल करते हुए इसे और अधिक प्रेरणादायक बनाया जायेगा. अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कक्ष, छात्रावास का विकास किया जाएगा. वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 24 अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में विकास के लिए 542 करोड़ रुपये अंतरित किये जाने की समस्त कार्यवाही पूरी कर ली गयी है.

यह दीं जानकारियां : इस दौरान जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 12 नई पेयजल परियोजनाओं का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया गया है. जिनकी कुल लागत 3287 करोड़ व 15 परियोजनाओं का शिलान्यास भी शीघ्र कराया जायेगा. जिनकी कुल लागत 65.52 करोड़ है. इसके साथ ही आगामी वर्षों में 50 पेयजल परियोजनाओं सहित 58 राजकीय इंटर काॅलेज, 23 राजकीय आईटीआई 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 10 सद्भाव मंडप 69 छात्रावास (5 राजकीय पालीटेक्निक, 1 यूनानी मेडिकल काॅलेज, 1 डिग्री कॉलेज, 1 सांस्कृतिक सद्भावना केन्द्र एवं 49 विभिन्न परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें : बसपा का शहरी संगठन को मजबूत करने पर फोकस, निकाय चुनाव में हाथ आजमा सकती है पार्टी

भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम-मीन्स संचालित की जा रही है. इसके अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षर करके 987853 विद्यार्थियों को 44909.78 लाख की छात्रवृत्ति दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.