लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में जानवरों के सेहत के साथ मजाक किया जा रहा है. लखनऊ चिड़ियाघर में बाड़े में मौजूद हिरन सूखी घास खाने को मजबूर हैं. वैसे तो सभी जानवर सुबह से अपने बाड़े में निकलकर टहलना शुरू कर देते हैं. जानवरों को सुबह और शाम भोजन दिया जाता है. कुछ जानवर ऐसे हैं जो मांसाहारी हैं. उन्हें सिर्फ शाम के समय ही खाना दिया जाता है. बाकी वह पूरा दिन अपने बाड़े में टहलते रहते हैं.
लखनऊ चिड़ियाघर में बहुत से जानवर हैं जैसे, हिरन, बंदर, चिंपैंजी, मगरमच्छ, बब्बर शेर, शेर, तेंदुआ, चिड़िया और जिराफ इत्यादि. लेकिन, इन सभी की कैटेगरी खाने पीने को लेकर अलग-अलग है. पहली कटेगरी में बहुत सारे जानवर मांसाहारी हैं. जिन्हें खाने में मीट दिया जाता है. दूसरी केटेगरी में ऐसे जानवर हैं जिन्हें खाने में हरी घास, भूसा व चना दिया जाता है. वहीं तीसरी कैटेगरी आती है उसमें जानवरों को मौसमी फल, जूस इत्यादि दिया जाता है.
ये भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय को है शिक्षकों की जरूरत, इन विभागों में हो रही है भर्ती
लखनऊ जू के डायरेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जानवरों के खानपान के लिए हम विशेष ख्याल रखते हैं. वैसे तो हमारे यहां चिड़ियाघर में तीन कैटेगरी जानवरों की बांटी गई हैं. उन्हें उनके अनुसार हेल्दी डाइट दी जाती है. सूखी घास के बारे में आपके द्वारा हमें जानकारी मिली है. मौके पर जाकर हम मंगलवार को स्वयं निरीक्षण करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप