लखनऊ : राजधानी के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी (Dr. Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) में बर्खास्त हुए पांच प्रोफेसर अब कार्य परिषद के विरुद्ध न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. बता दें कि शकुंतला विवि की कार्यपरिषद ने पूर्व वीसी प्रो. निशीथ राय के खिलाफ केस दर्ज करवाने की सिफारिश की थी. इसके साथ उनके कार्यकाल में नियुक्त पांच शिक्षकों और विधि अधिकारी को भी बर्खास्त कर दिया गया था. वहीं इस मामले में विवि की ओर से कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, विवि के सामान्य परिषद के अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. ऐसे में एफआईआर का प्रस्ताव उन्हें भेजा गया है. वहां से मंजूरी के बाद आगे की कार्यवाही होगी. कार्यपरिषद की बैठक में वित्तीय अनियमितता और भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप में प्रो. निशीथ राय के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव रखा गया था. कार्य परिषद ने इसे मंजूर करते हुए एफआईआर की सिफारिश कर दी है और पांच शिक्षकों की नियुक्ति गलत ठहराते हुए सभी को बर्खास्त कर दिया गया. वहीं बर्खास्त हुए पांच प्रोफेसर अब कार्य परिषद के विरुद्ध 22 अगस्त को न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.
ये हुए बर्खास्त
- प्रो. अवनीश चंद्र मिश्रा (इतिहास विभाग)
- डॉ. आलोक मिश्रा (विधि अधिकारी)
- असोसिएट प्रोफेसर विपिन पांडेय (अंग्रेजी विभाग)
- प्रो. आरके श्रीवास्तव (कंप्यूटर साइंस विभाग)
- असोसिएट प्रोफेसर अध्याशक्ति राय (दृष्टिबाधित विभाग)
- असोसिएट प्रोफेसर मृत्युंजय मिश्रा (श्रवण बाधित विभाग)
यह भी पढ़ें : प्रदेश के इन शहरों में भी जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, ये है तैयारी