ETV Bharat / city

सेंटीनियल-क्रिश्चियन कॉलेज प्रकरण : डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, दो अन्य स्कूलों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:33 PM IST

मौके पर सेंटीनियल स्कूल के चेयरमैन ने जिलाधिकारी को बताया कि उक्त के अतिरिक्त उनके दो अन्य स्कूलों पर भी लोगों ने कब्ज़ा किया है. जिसके बाद कमरों का ताला तोड़ते हुए विद्यालय को वापस कब्जे में दिये जाने के निर्देश दिये गये.

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार

लखनऊ : सेंटीनियल-क्रिश्चियन कॉलेज प्रकरण में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. जिलाधिकारी सेंटीनियल स्कूल पहुंचे और कब्जा मुक्त कराते हुए चेयरमैन को हैंडओवर कराया. इस दौरान मेथोडिस्ट चर्च स्कूल का संचालन करने वाले नहीं पाए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल पर अनाधिकृत तौर से कब्जा करने वाले 12 लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है. साथ ही इन लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

इनमें भी लगाये गये थे ताले : मौके पर सेंटीनियल स्कूल के चेयरमैन ने जिलाधिकारी को बताया कि उक्त के अतिरिक्त उनके दो अन्य स्कूलों पर भी लोगों ने कब्ज़ा किया है. जिसके बाद जिलाधिकारी तुरंत Christian ट्रेनिंग स्कूल और गोलागंज स्थित क्रिश्चियन डिग्री काॅलेज पहुंचे. दोनों विद्यालयों में प्रधानाचार्य के कमरों में ताला लगा पाया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभियुक्तों ने कमरों में ताला डाल कर कब्ज़ा किया है. जिसके बाद निर्देश दिया कि तत्काल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराई जाये. कमरों का ताला तोड़ते हुए विद्यालय को वापस कब्जे में दिया जाए.

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त तीनों विद्यालयों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाए. विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को आईकार्ड जारी किए जाएं. बिना आईकार्ड के किसी को विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

फर्जी स्कूल के स्टूडेंट्स का समायोजन : जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों के एडमिशन इस फर्जी स्कूल में हुए थे उनके अभिभावकों को बुलाकर बैठक की जाएगी. अभिभावकों ने बताया कि मेथोडिस्ट चर्च स्कूल के द्वारा CBSE बोर्ड के बच्चों के एडमिशन किये गए थे, लेकिन स्कूल की मान्यता यूपी बोर्ड की ही है. फ्राॅड करके एडमिशन किये गए हैं. जिसके लिए जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह फ्राॅड के सम्बंध में मेथोडिस्ट चर्च स्कूल के विरुद्ध तहरीर थानाध्यक्ष कैसरबाग को उपलब्ध करा दें. साथ ही बताया कि उक्त प्रकरण में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इन स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे : मेथोडिस्ट चर्च स्कूल में अध्यनरत बच्चों को दूसरे स्कूलों में क्रैश चर्च स्कूल, कैथेड्रल स्कूल, एमा थॉमसन स्कूल व सेंट फ्रांसिस स्कूल के पदाधिकारियों को बुलाकर कक्षा 1 से 5 तक व कक्षा 6 से 8 तक के कुल 121 बच्चों का एडमिशन कराया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने पाए. सभी बच्चों के एडमिशन अभिभावकों द्वारा बताए गए स्कूलों में कराए जा रहे हैं. जिन अभिभावकों के द्वारा पूरे सेशन की फीस जमा की गई थी उनसे अगले सेशन में ही फीस ली जाएगी. उनको फिर से फीस नहीं जमा करनी होगी. उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों ने जिस माह तक कि फीस जमा की होगी उनको उस माह की फीस नहीं जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें : लखनऊः डीएम ने अवैध कब्जा करके बनाया गया प्राइवेट स्कूल कराया बंद, सेंटीनियल के छात्रों को परिसर में मिला प्रवेश
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष कैसरबाग, एडी बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ : सेंटीनियल-क्रिश्चियन कॉलेज प्रकरण में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. जिलाधिकारी सेंटीनियल स्कूल पहुंचे और कब्जा मुक्त कराते हुए चेयरमैन को हैंडओवर कराया. इस दौरान मेथोडिस्ट चर्च स्कूल का संचालन करने वाले नहीं पाए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल पर अनाधिकृत तौर से कब्जा करने वाले 12 लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है. साथ ही इन लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

इनमें भी लगाये गये थे ताले : मौके पर सेंटीनियल स्कूल के चेयरमैन ने जिलाधिकारी को बताया कि उक्त के अतिरिक्त उनके दो अन्य स्कूलों पर भी लोगों ने कब्ज़ा किया है. जिसके बाद जिलाधिकारी तुरंत Christian ट्रेनिंग स्कूल और गोलागंज स्थित क्रिश्चियन डिग्री काॅलेज पहुंचे. दोनों विद्यालयों में प्रधानाचार्य के कमरों में ताला लगा पाया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभियुक्तों ने कमरों में ताला डाल कर कब्ज़ा किया है. जिसके बाद निर्देश दिया कि तत्काल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराई जाये. कमरों का ताला तोड़ते हुए विद्यालय को वापस कब्जे में दिया जाए.

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त तीनों विद्यालयों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाए. विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को आईकार्ड जारी किए जाएं. बिना आईकार्ड के किसी को विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

फर्जी स्कूल के स्टूडेंट्स का समायोजन : जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों के एडमिशन इस फर्जी स्कूल में हुए थे उनके अभिभावकों को बुलाकर बैठक की जाएगी. अभिभावकों ने बताया कि मेथोडिस्ट चर्च स्कूल के द्वारा CBSE बोर्ड के बच्चों के एडमिशन किये गए थे, लेकिन स्कूल की मान्यता यूपी बोर्ड की ही है. फ्राॅड करके एडमिशन किये गए हैं. जिसके लिए जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह फ्राॅड के सम्बंध में मेथोडिस्ट चर्च स्कूल के विरुद्ध तहरीर थानाध्यक्ष कैसरबाग को उपलब्ध करा दें. साथ ही बताया कि उक्त प्रकरण में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इन स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे : मेथोडिस्ट चर्च स्कूल में अध्यनरत बच्चों को दूसरे स्कूलों में क्रैश चर्च स्कूल, कैथेड्रल स्कूल, एमा थॉमसन स्कूल व सेंट फ्रांसिस स्कूल के पदाधिकारियों को बुलाकर कक्षा 1 से 5 तक व कक्षा 6 से 8 तक के कुल 121 बच्चों का एडमिशन कराया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने पाए. सभी बच्चों के एडमिशन अभिभावकों द्वारा बताए गए स्कूलों में कराए जा रहे हैं. जिन अभिभावकों के द्वारा पूरे सेशन की फीस जमा की गई थी उनसे अगले सेशन में ही फीस ली जाएगी. उनको फिर से फीस नहीं जमा करनी होगी. उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों ने जिस माह तक कि फीस जमा की होगी उनको उस माह की फीस नहीं जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें : लखनऊः डीएम ने अवैध कब्जा करके बनाया गया प्राइवेट स्कूल कराया बंद, सेंटीनियल के छात्रों को परिसर में मिला प्रवेश
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष कैसरबाग, एडी बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.