लखनऊ: लखनऊ के जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को नई सुविधाओं की शुरुआत की गई. क्रिटिकल गैप व लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से कलेक्ट्रेट में एक लिफ्ट स्थापित की गई है. खास बात यह है कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा अनूठी पहल करते हुए लिफ्ट का उद्घाटन एक आम दिव्यांग महिला शालिनी श्रीवास्तव द्वारा कराया गया. शालिनी श्रीवास्तव ने रिबन काट कर लिफ्ट का शुभारंभ किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने शालिनी श्रीवास्तव को साड़ी, शाल, पेन व डायरी भेंट किया.
डीएम ने बताया कि कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के वक्त या तमाम कामों के लिए हजारों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट आते हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बंधु, बुज़ुर्ग, गर्भवती महिलाओं के लिए यह लिफ्ट बहुत ही सार्थक रहेगी. जिससे लोग ग्राउंड फ्लोर से प्रथम व द्वितीय तल पर आसानी से आवागमन कर सकेंगे. साथ ही डीएम ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया.
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप