ETV Bharat / city

जीरो टॉलरेंस पर उठ रहे सवाल, स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर में गड़बड़ी के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई - अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के जीरो टॉलरेंस पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जांच कराई गई तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी.

योगी आदित्यनाथ सरकार
योगी आदित्यनाथ सरकार
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 6:23 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के जीरो टॉलरेंस पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया था. डिप्टी सीएम की तरफ से पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जांच कराई गई तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई. सूत्रों के अनुसार, संबंधित बड़े अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई, लेकिन किसी के खिलाफ शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि गड़बड़ी की पुष्टि के बाद सैकड़ों ट्रांसफर डॉक्टरों के निरस्त करके नई पोस्टिंग दी गई. जिसके बाद अब यह सवाल उठ रहे हैं कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के बावजूद गड़बड़ी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जून महीने में सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण करने को लेकर ट्रांसफर पॉलिसी जारी की थी, जिस के क्रम में स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम विभागों में तबादले किए गए. स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के इधर से उधर तबादले किए गए. पैरामेडिकल स्टाफ के भी भारी पैमाने पर ट्रांसफर किए गए जब ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आई तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से सवाल-जवाब किया. मामला आगे बढ़ता हुआ देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

जांच कमेटी ने अपनी जांच पूरी की और यह बात सामने आई कि विभाग में ट्रांसफर हुए हैं उनमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में जो गड़बड़ी ट्रांसफर में हुई थी उसे सुधारने का काम शुरू किया गया. काफी संख्या में डॉक्टरों के स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें संशोधित किया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सूत्र बताते हैं कि जांच कमेटी की रिपोर्ट में अमित मोहन प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी दोषी पाए गए थे, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के विपरीत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है.

शासन के उच्च सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस विषय पर काफी गंभीर हैं, जो गड़बड़ी हुई है उसको लेकर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं कहा जा रहा है कि ट्रांसफर में अनियमितता हुई, जांच में पुष्टि भी हुई. जिसके बाद ट्रांसफर को निरस्त करते हुए उन्हें संशोधित किया गया. जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई आखिर क्यों नहीं हो रही है? राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर के नाम पर तमाम तरह की अनियमितता हुई थीं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन हुआ था. उस जांच टीम ने यह बात मानी है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई. बड़े स्तर पर अनियमितता हुईं. स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्तर के अधिकारियों के साथ ही अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद पूरी तरह से दोषी हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद काफी संख्या के डॉक्टरों के तबादले निरस्त किए गए. तमाम डॉक्टरों के ट्रांसफर संशोधित किए गए. कहते हैं कि ऐसे में सवाल यह है कि आखिर जिम्मेदार कौन है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? वह कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्तर के अधिकारियों व अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : एलडीए ने संपत्ति नामांतरण शुल्क में दी राहत, पुरानी व्यवस्था समाप्त
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के जीरो टॉलरेंस पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया था. डिप्टी सीएम की तरफ से पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जांच कराई गई तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई. सूत्रों के अनुसार, संबंधित बड़े अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई, लेकिन किसी के खिलाफ शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि गड़बड़ी की पुष्टि के बाद सैकड़ों ट्रांसफर डॉक्टरों के निरस्त करके नई पोस्टिंग दी गई. जिसके बाद अब यह सवाल उठ रहे हैं कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के बावजूद गड़बड़ी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जून महीने में सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण करने को लेकर ट्रांसफर पॉलिसी जारी की थी, जिस के क्रम में स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम विभागों में तबादले किए गए. स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के इधर से उधर तबादले किए गए. पैरामेडिकल स्टाफ के भी भारी पैमाने पर ट्रांसफर किए गए जब ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आई तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से सवाल-जवाब किया. मामला आगे बढ़ता हुआ देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

जांच कमेटी ने अपनी जांच पूरी की और यह बात सामने आई कि विभाग में ट्रांसफर हुए हैं उनमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में जो गड़बड़ी ट्रांसफर में हुई थी उसे सुधारने का काम शुरू किया गया. काफी संख्या में डॉक्टरों के स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें संशोधित किया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सूत्र बताते हैं कि जांच कमेटी की रिपोर्ट में अमित मोहन प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी दोषी पाए गए थे, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के विपरीत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है.

शासन के उच्च सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस विषय पर काफी गंभीर हैं, जो गड़बड़ी हुई है उसको लेकर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं कहा जा रहा है कि ट्रांसफर में अनियमितता हुई, जांच में पुष्टि भी हुई. जिसके बाद ट्रांसफर को निरस्त करते हुए उन्हें संशोधित किया गया. जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई आखिर क्यों नहीं हो रही है? राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर के नाम पर तमाम तरह की अनियमितता हुई थीं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन हुआ था. उस जांच टीम ने यह बात मानी है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई. बड़े स्तर पर अनियमितता हुईं. स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्तर के अधिकारियों के साथ ही अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद पूरी तरह से दोषी हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद काफी संख्या के डॉक्टरों के तबादले निरस्त किए गए. तमाम डॉक्टरों के ट्रांसफर संशोधित किए गए. कहते हैं कि ऐसे में सवाल यह है कि आखिर जिम्मेदार कौन है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? वह कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्तर के अधिकारियों व अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : एलडीए ने संपत्ति नामांतरण शुल्क में दी राहत, पुरानी व्यवस्था समाप्त
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.