लखनऊ: काफी दिनों से चल रही मशक्कत के बाद शहर में वेंडिंग जोन तय कर दिए गए हैं. कलेक्ट्रेट की बैठक में सभी वेंडिंग जोन के निर्धारण का फैसला लिया गया. ट्रांस गोमती अपर जिलाधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि शहर में कुल 149 वेंडिंग जोन तय किए गए हैं. प्रत्येक जोन का अलग-अलग रंग होगा.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ठेले भी उसी रंग में नजर आएंगे. ठेला निर्धारित स्थान से अलग खड़ा होने पर जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कमेटी बनाकर 149 जोन तय किए गए हैं. करीब 13 हजार वेंडरों के आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं. इसमें करीब 3 हजार वेंडरों को समायोजित भी किया जा चुका है.
तत्काल लागू करने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वेंडिंग जोन सिस्टम को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा फेरीवालों के लिए गलियां निर्धारित की जाएंगी. जिला प्रशासन ने यह योजना राजधानी लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बनाई है.
यह होंगे जोनवार रंग
- जोन 1 ऑरेंज
- जोन 2 रेड ब्राउन
- जोन 3 पिंक
- जोन 4 पर्पल
- जोन 5 पीला
- जोन 6 हरा
- जोन 7 लाल
- जोन 8 नीला