ETV Bharat / city

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में बाहुबली धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज - आत्मसमर्पण की अर्जी

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में अभियुक्त पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं.

etv bharat
बाहुबली धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 9:29 PM IST

लखनऊ: अजीत सिंह हत्याकांड मामले में अभियुक्त और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी को बल न दिए जाने के आधार पर कोर्ट ने खारिज कर दिया है. यह आदेश विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्र ने शुक्रवार को पारित किया.

धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी शुक्रवार को सुनवाई के लिए नियत थी, जिस पर मामले के वादी मोहर सिंह की ओर से आपत्ति भी दाखिल की जा चुकी थी. सुनवाई के समय धनंजय सिंह के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि वह अग्रिम जमानत अर्जी पर बल नहीं देना चाहते हैं, लिहाजा उसे वापस ले रहे हैं.

इसे भी पढे़ंः अजीत सिंह हत्याकांडः धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 18 फरवरी को

उल्लेखनीय है कि, इसी मामले में धनंजय सिंह की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता की अदालत में आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया गया है. उक्त प्रार्थना पत्र पर पुलिस की ओर से दाखिल रिपोर्ट में बताया गया है कि धनंजय सिंह के खिलाफ अपराधियों को आश्रय देना और सरकारी आदेश का पालन न करने के लिए आईपीसी की धारा 212 और 174 का ही आरोप है. उक्त आत्मसमर्पण अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होगी. धनंजय सिंह के खिलाफ लगी दोनों ही धाराएं जमानतीय हैं.

अजीत सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने धनंजय सिंह को हत्याकांड का साजिशकर्ता बताते हुए, कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट और धारा 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त किया था. पत्रावली के अनुसार अजीत सिंह हत्याकांड की रिपोर्ट घटना में घायल मोहर सिंह ने 6 जनवरी 2021 को विभूति खंड थाने में दर्ज कराई थी, जिसमे कहा गया था कि गाड़ी से उतरते समय कठौता झील के पास गोहना के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. घटना में मोहर सिंह के पैर में गोली लगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से धनंजय सिंह को टिकट दिया है.
हालांकि पार्टी ने अधिकृत तौर पर उन्हें प्रत्याशी बीते बुधवार को बनाया है, लेकिन धनंजय सिंह पहले से ही खुद को जनता दल यूनाइटेड का प्रत्याशी मान का प्रचार कर रहे थे. बाहुबली धनंजय सिंह भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से टिकट मांग रहे थे. यहां पर उनकी बात नहीं बनी. जनता दल यूनाइटेड ने बाहुबली को चुनाव लड़ने का मौका दे दिया है.

लखनऊ: अजीत सिंह हत्याकांड मामले में अभियुक्त और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी को बल न दिए जाने के आधार पर कोर्ट ने खारिज कर दिया है. यह आदेश विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्र ने शुक्रवार को पारित किया.

धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी शुक्रवार को सुनवाई के लिए नियत थी, जिस पर मामले के वादी मोहर सिंह की ओर से आपत्ति भी दाखिल की जा चुकी थी. सुनवाई के समय धनंजय सिंह के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि वह अग्रिम जमानत अर्जी पर बल नहीं देना चाहते हैं, लिहाजा उसे वापस ले रहे हैं.

इसे भी पढे़ंः अजीत सिंह हत्याकांडः धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 18 फरवरी को

उल्लेखनीय है कि, इसी मामले में धनंजय सिंह की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता की अदालत में आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया गया है. उक्त प्रार्थना पत्र पर पुलिस की ओर से दाखिल रिपोर्ट में बताया गया है कि धनंजय सिंह के खिलाफ अपराधियों को आश्रय देना और सरकारी आदेश का पालन न करने के लिए आईपीसी की धारा 212 और 174 का ही आरोप है. उक्त आत्मसमर्पण अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होगी. धनंजय सिंह के खिलाफ लगी दोनों ही धाराएं जमानतीय हैं.

अजीत सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने धनंजय सिंह को हत्याकांड का साजिशकर्ता बताते हुए, कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट और धारा 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त किया था. पत्रावली के अनुसार अजीत सिंह हत्याकांड की रिपोर्ट घटना में घायल मोहर सिंह ने 6 जनवरी 2021 को विभूति खंड थाने में दर्ज कराई थी, जिसमे कहा गया था कि गाड़ी से उतरते समय कठौता झील के पास गोहना के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. घटना में मोहर सिंह के पैर में गोली लगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से धनंजय सिंह को टिकट दिया है.
हालांकि पार्टी ने अधिकृत तौर पर उन्हें प्रत्याशी बीते बुधवार को बनाया है, लेकिन धनंजय सिंह पहले से ही खुद को जनता दल यूनाइटेड का प्रत्याशी मान का प्रचार कर रहे थे. बाहुबली धनंजय सिंह भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से टिकट मांग रहे थे. यहां पर उनकी बात नहीं बनी. जनता दल यूनाइटेड ने बाहुबली को चुनाव लड़ने का मौका दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.