ETV Bharat / city

एम्बुलेंस में हुई देरी, डिप्टी सीएम ने खुद फ्लीट से मरीज को पहुंचाया अस्पताल

लखनऊ में एक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पहुंचे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति लावारिस हाल में मरीज को लेकर पहुंचा. डॉक्टरों ने मरीज की जांच की. जांच में डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की आशंका (risk of brain stroke) जाहिर की.

etv bharat
डिप्टी सीएम ने खुद फ्लीट से मरीज को पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 9:45 PM IST

लखनऊ: राजधानी के एक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पहुंचे थे. उसी दौरान एक गंभीर मरीज पहुंचा था. उसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी. कर्मियों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन उसके आने में कुछ देरी हो रही थी. यह देखकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फ्लीट में शामिल एम्बुलेंस को बुलवाया. साथ ही मरीज को लेकर खुद बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया.

महानगर स्थित भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति लावारिस हाल में मरीज को लेकर पहुंचा. डॉक्टरों ने मरीज की जांच की. जांच में डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की आशंका जाहिर की. बाद में मरीज को तुरंत बलरामपुर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के लिए 108 सेवा को फोन किया.

etv bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

एम्बुलेंस के आने में कुछ देरी हो रही थी. डिप्टी सीएम ने अस्पताल प्रशासन से पूछा आपके पास कोई एम्बुलेंस नहीं है? डॉक्टरों ने एम्बुलेंस न होने की जानकारी दी. इस पर डिप्टी सीएम ने फ्लीट की एम्बुलेंस से मरीज को लेकर जाने का फैसला किए. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीज को जल्द इलाज की जरूरत है.

etv bharat
मरीज से बातचीत करते डिप्टी सीएम

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा ने बनाया 80 सीट जीतने का मिशन-2024

डिप्टी सीएम खुद काफिले में शामिल एम्बुलेंस से मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल की ओर निकल पड़े. सायरन बजाते हुए फ्लीट आईटी चौराहा होते हुए बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा. यहां पहले से डॉक्टरों की टीम तैयार थी. कर्मचारियों ने मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर कैजुअल्टी में ले गयी. भर्ती प्रक्रिया के बाद मरीज को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया.

etv bharat
मरीज की हालचाल लेते डिप्टी सीएम
अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एसी श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत अन्य डॉक्टरों की टीम ने मरीज को देखा. जांच के बाद डॉक्टरों ने मरीज को ब्रेन स्ट्रोक बताया. डिप्टी सीएम ने अस्पताल प्रशासन को मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.
मरीज की जरूरी जांचें और दवाएं आदि मुफ्त मुहैया कराने की हिदायत दी.डिप्टी सीएम शाम करीब पांच बजे बीआरडी पहुंचे. उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं का हाल लिया. वार्ड में दवा काउंटर पर धूल जमा थी. वास बेसिन भी गंदा मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उसके बाद डिप्टी सीएम वार्ड में गए. भर्ती मरीजों से अस्पताल की सुविधाओं का हाल लिया.मरीज सूरज ने गले में परेशानी बताई.
मरीज ने बताया कि इलाज तो ठीक मिल रहा है लेकिन दवाएं अभी तक नहीं मिली. इस पर मंत्री ने डॉक्टर से जानकारी हासिल की. डॉक्टर ने बताया कि मरीज को ग्लूकोज के माध्यम से दवाएं दी जा रही हैं. करीब पांच भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों से इलाज संबंधी जानकारी हासिल की. मंत्री ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के एक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पहुंचे थे. उसी दौरान एक गंभीर मरीज पहुंचा था. उसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी. कर्मियों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन उसके आने में कुछ देरी हो रही थी. यह देखकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फ्लीट में शामिल एम्बुलेंस को बुलवाया. साथ ही मरीज को लेकर खुद बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया.

महानगर स्थित भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति लावारिस हाल में मरीज को लेकर पहुंचा. डॉक्टरों ने मरीज की जांच की. जांच में डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की आशंका जाहिर की. बाद में मरीज को तुरंत बलरामपुर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के लिए 108 सेवा को फोन किया.

etv bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

एम्बुलेंस के आने में कुछ देरी हो रही थी. डिप्टी सीएम ने अस्पताल प्रशासन से पूछा आपके पास कोई एम्बुलेंस नहीं है? डॉक्टरों ने एम्बुलेंस न होने की जानकारी दी. इस पर डिप्टी सीएम ने फ्लीट की एम्बुलेंस से मरीज को लेकर जाने का फैसला किए. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीज को जल्द इलाज की जरूरत है.

etv bharat
मरीज से बातचीत करते डिप्टी सीएम

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा ने बनाया 80 सीट जीतने का मिशन-2024

डिप्टी सीएम खुद काफिले में शामिल एम्बुलेंस से मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल की ओर निकल पड़े. सायरन बजाते हुए फ्लीट आईटी चौराहा होते हुए बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा. यहां पहले से डॉक्टरों की टीम तैयार थी. कर्मचारियों ने मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर कैजुअल्टी में ले गयी. भर्ती प्रक्रिया के बाद मरीज को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया.

etv bharat
मरीज की हालचाल लेते डिप्टी सीएम
अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एसी श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत अन्य डॉक्टरों की टीम ने मरीज को देखा. जांच के बाद डॉक्टरों ने मरीज को ब्रेन स्ट्रोक बताया. डिप्टी सीएम ने अस्पताल प्रशासन को मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.
मरीज की जरूरी जांचें और दवाएं आदि मुफ्त मुहैया कराने की हिदायत दी.डिप्टी सीएम शाम करीब पांच बजे बीआरडी पहुंचे. उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं का हाल लिया. वार्ड में दवा काउंटर पर धूल जमा थी. वास बेसिन भी गंदा मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उसके बाद डिप्टी सीएम वार्ड में गए. भर्ती मरीजों से अस्पताल की सुविधाओं का हाल लिया.मरीज सूरज ने गले में परेशानी बताई.
मरीज ने बताया कि इलाज तो ठीक मिल रहा है लेकिन दवाएं अभी तक नहीं मिली. इस पर मंत्री ने डॉक्टर से जानकारी हासिल की. डॉक्टर ने बताया कि मरीज को ग्लूकोज के माध्यम से दवाएं दी जा रही हैं. करीब पांच भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों से इलाज संबंधी जानकारी हासिल की. मंत्री ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.