लखनऊ: राजधानी के एक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पहुंचे थे. उसी दौरान एक गंभीर मरीज पहुंचा था. उसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी. कर्मियों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन उसके आने में कुछ देरी हो रही थी. यह देखकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फ्लीट में शामिल एम्बुलेंस को बुलवाया. साथ ही मरीज को लेकर खुद बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया.
महानगर स्थित भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति लावारिस हाल में मरीज को लेकर पहुंचा. डॉक्टरों ने मरीज की जांच की. जांच में डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की आशंका जाहिर की. बाद में मरीज को तुरंत बलरामपुर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के लिए 108 सेवा को फोन किया.
एम्बुलेंस के आने में कुछ देरी हो रही थी. डिप्टी सीएम ने अस्पताल प्रशासन से पूछा आपके पास कोई एम्बुलेंस नहीं है? डॉक्टरों ने एम्बुलेंस न होने की जानकारी दी. इस पर डिप्टी सीएम ने फ्लीट की एम्बुलेंस से मरीज को लेकर जाने का फैसला किए. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीज को जल्द इलाज की जरूरत है.
इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा ने बनाया 80 सीट जीतने का मिशन-2024
डिप्टी सीएम खुद काफिले में शामिल एम्बुलेंस से मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल की ओर निकल पड़े. सायरन बजाते हुए फ्लीट आईटी चौराहा होते हुए बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा. यहां पहले से डॉक्टरों की टीम तैयार थी. कर्मचारियों ने मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर कैजुअल्टी में ले गयी. भर्ती प्रक्रिया के बाद मरीज को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप