लखनऊ: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को योजना भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय निदेशक और विश्वविद्यालयों के अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने मौजूदा शिक्षण सत्र की परीक्षाओं के आयोजन के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिया कि वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद मई महीने के अंदर परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी करें.
दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी फैलने की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में परीक्षाओं को संपन्न कराने का कार्य किया जाना है. 15 मई से लेकर 20 मई के बीच परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी की जाए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के स्तर से इस तरह की कोशिश की जाए कि परीक्षाओं को मई माह के अंत अथवा जून महीने के पहले सप्ताह में संपन्न कर लिया जाए.
कम समय में संभव होगा परीक्षा परिणाम
साथ ही जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं होती हैं और प्रायोगिक परीक्षा के लिए दूसरे शहरों या राज्यों से विशेषज्ञ बुलाए जाते हैं. उनके विकल्प के तौर पर विश्वविद्यालय कुलपति विचार करें कि संबंधित शहर में ही दूसरे महाविद्यालयों में कार्यरत विशेषज्ञों की सेवा ली जा सके. इससे कम समय में परीक्षा परिणाम घोषित करना संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि जून माह के अंत तक सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएं, जिससे जुलाई और अगस्त माह के दौरान प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः मंडलायुक्त ने कहा सख्ती के साथ दी जाएगी छूट
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया संबंधी तैयारियों को भी अंतिम रूप दें. जहां प्रवेश प्रक्रिया को परीक्षा माध्यम से संपन्न किया जाता है, वहां पहले से ही ऐसी तैयारी की जाए कि जुलाई और अगस्त माह तक हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षण सत्र ढर्रे पर आया है और इसे अब बिगड़ने नहीं देना है.