ETV Bharat / city

ब्रजेश पाठक ने ली सीएमओ की ऑनलाइन क्लास, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दिया निर्देश

प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) अस्पताल निरीक्षण के बाद अगले दिन भी सक्रिय रहे. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों में तैनात सीएमओ से सीधी बात की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने संचारी रोग अभियान (communicable disease campaign) की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.

etv bharat
ब्रजेश पाठक ने ली सभी सीएमओ की ऑनलाइन क्लास
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 4:18 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) गुरूवार को अस्पताल के निरीक्षण के बाद अगले दिन शुक्रवार को भी सक्रिय रहे. उन्होंने योजना भवन में स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसरों को तलब किया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों में तैनात सीएमओ से सीधी बात की.

etv bharat
ब्रजेश पाठक ने ली सभी सीएमओ की ऑनलाइन क्लास

इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का निर्देश दिए. साथ ही मरीजों की समस्याओं के निस्तारण में त्वरित फैसला लेने को भी कहा. योजना भवन में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण के अफसर मौजूद रहे. इस दौरान राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ंः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

शनिवार से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान (communicable disease campaign) की तैयारियों के बारे में भी जानकारियां लीं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जहां बलरामपुर से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे, वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक फिरोजाबाद से और राज्य मंत्री मयंकेश्वर बाराबंकी से संचारी रोग अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे. यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा.

90 हजार गांवों में रोगों पर होगा प्रहार

अभियान के तहत 90 हजार राजस्व गांवों में करीब डेढ़ लाख सदस्यीय टीम डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया, कोरोना, टीबी के मरीजों की पहचान करेंगे. खासकर, बुखार से पीड़ित मरीजों का एंटीजेन टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही मेडिकल किट भी दी जाएगी. वहीं, गंभीर हालत देखकर मरीज को अस्पताल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) गुरूवार को अस्पताल के निरीक्षण के बाद अगले दिन शुक्रवार को भी सक्रिय रहे. उन्होंने योजना भवन में स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसरों को तलब किया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों में तैनात सीएमओ से सीधी बात की.

etv bharat
ब्रजेश पाठक ने ली सभी सीएमओ की ऑनलाइन क्लास

इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का निर्देश दिए. साथ ही मरीजों की समस्याओं के निस्तारण में त्वरित फैसला लेने को भी कहा. योजना भवन में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण के अफसर मौजूद रहे. इस दौरान राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ंः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

शनिवार से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान (communicable disease campaign) की तैयारियों के बारे में भी जानकारियां लीं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जहां बलरामपुर से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे, वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक फिरोजाबाद से और राज्य मंत्री मयंकेश्वर बाराबंकी से संचारी रोग अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे. यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा.

90 हजार गांवों में रोगों पर होगा प्रहार

अभियान के तहत 90 हजार राजस्व गांवों में करीब डेढ़ लाख सदस्यीय टीम डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया, कोरोना, टीबी के मरीजों की पहचान करेंगे. खासकर, बुखार से पीड़ित मरीजों का एंटीजेन टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही मेडिकल किट भी दी जाएगी. वहीं, गंभीर हालत देखकर मरीज को अस्पताल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.