लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास रहने वाले डेंटल क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर सैय्यद वसीम हसन रिजवी के आत्महत्या करने की जानकारी लगते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे उनकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके.
मिली जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज इलाके में नगरिया मोड़ के पास रहने सैय्यद वसीम हसन रिजवी पुत्र वजीर हसन पेशे से दंत चिकित्सक थे. मृतक का राजाजीपुरम इलाके में डेंटल क्लीनिक था. मृतक डॉक्टर अक्सर किसी बात को लेकर परेशान रहा करते थे. लेकिन कभी उन्होंने अपनी परेशानी घर पर नहीं बताई. गुरुवार को परिवार के सभी ने एक साथ बैठकर रात का खाना खाया और सोने चले गए थे. सुबह काफी समय तक जब वसीम नीचे नहीं आये तो मृतक की मां ऊपर कमरे में गई तो उनके होश उड़ गए. मां ने देखा कि बेटा कमरे में फंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज अनिल सिंह का कहना है कि पेशे से डॉक्टर सैय्यद वसीम हसन रिवजी पुत्र वजीर हसन ने सुसाइड कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक अपना राजाजीपुरम में डेंटल का क्लीनिक चलाता था. फिलहाल उसके सुसाइड के पीछे का कारण जानने के लिए पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े - दारोगा हत्याकांड : मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल, अस्पताल में भर्ती