लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को फिर एक यात्री के पास से 27 लाख 11 हजार रुपये से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया. यह सोना दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए फ्लाई दुबई की उड़ान से एक यात्री लेकर पहुंचा था. पकड़े गए सोने को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सोशल मीडिया पर मोर्चा संभालेंगे भाजपा के 50 हजार कार्यकर्ता
एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को दुबई से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे स्पाइस जेट विमान (एफ जेड-433) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी. तभी एक यात्री के पास 553.300 ग्राम सोना बरामद किया गया. बरामद सोने की कुल कीमत 27 लाख 11 हजार रुपये है. यात्री ने सोने को कार्टन की प्लाई में छिपाया था. स्कैन करते समय सोने का पता चला.
यात्री इस सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छिपे यहां लाया था. पकड़े गए सोने के बाबत यात्री से पूछताछ करने पर वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सका. फिलहाल बरामद सोने को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्कर, बिना सीमा शुल्क चुकाए लगातार सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. कस्टम विभाग की सतर्कता से कई पकड़े भी जा रहे हैं. इसके बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से क्यों बाज नहीं आ रहे हैं. कहीं न कहीं यह सवाल लोगों के मन में शंका पैदा कर रहा है.