लखनऊ : राजधानी में बड़े मंगलवार के मौके पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन हुआ. 44 डिग्री सेल्सियस में भी भक्तों की भक्ति दूर नहीं हुई. घर से निकल कर दर्शन के लिए लोग मंदिर पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. शहर में नगर निगम की ओर से 4,012 भंडारे आयोजित हुए. वहीं निजी तौर पर भी लोगों ने भंडारा आयोजित किया. यहां के लोगों का मानना है कि आज के दिन कोई भी व्यक्ति भूखा पेट न रहे इसलिए हर गली नुक्कड़ पर भंडारे आयोजित होते हैं. वहीं, इन भंडारों में न सिर्फ गरीब व्यक्ति बल्कि अमीर से अमीर लोग भी प्रसाद जरूर खाते हैं.
उमड़ी भीड़ : बड़े मंगलवार के दिन हनुमान सेतु, अलीगंज हनुमान मंदिर, हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर, टड़ियन हनुमान मंदिर समेत तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोग सुबह से ही दर्शन करने मंदिर पहुंचे. इस दौरान भक्तों ने मूर्ति का श्रंगार कराया. शहर में मंदिरों के अलावा गली-गली भंडारे का आयोजन किया गया. इसके साथ-साथ शहर में जगह-जगह पानी की भी व्यवस्था की गई. कहीं कोई रूहअफजा पिला रहा तो कोई कोल्ड ड्रिंक पिला रहा था. रास्ते से आते-जाते हर व्यक्ति से पूछकर व रोककर पानी, कोल ड्रिंक पिलाया गया.
ये भी पढ़ें : कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी मस्जिद की भी हो वीडियोग्राफी : आचार्य देवकीनंदन ठाकुर
कुछ आयोजकों से बात की गई. उनका कहना है कि आज के दिन कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा. अंदर से इच्छा हुई कि भंडारे का आयोजन करें. जब कोई भूखा व्यक्ति भरपेट खाना खाएगा तो दिल से दुआ देगा. बस यही सोचकर भंडारे का आयोजन अपनी स्वेच्छा से किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप