ETV Bharat / city

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह बोले- गाय भारतीय संस्कृति का प्रतीक - गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह इंटरव्यू

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सुझाव को लेकर ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह से खास बातचीत की. उन्होने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का प्रतीक है.

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ: गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. धार्मिक, आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से गाय महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के पास एक मामला आया था. जिस व्यक्ति ने गो वध किया था और वह व्यक्ति बाद में जमानत के लिए गया. हो सकता है कि कोर्ट को कष्ट हुआ हो. गोवध भी किया और जमानत की मांग भी कर रहा है. उनके पास अध्ययन रहता है कि वेद में पुराण में गाय को एक संस्कृति प्रतीक बताया गया है. वेद में पुराणों में यह भी कहा गया है कि गाय के अंदर 33 करोड़ देवताओं का वास रहता है.

ईटीवी भारत से बात करते गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह

श्याम नंदन सिंह ने कहा कि गाय विश्व की माता है, इस प्रकार की बातें भी कही गई हैं. यह सारी चीजें व्यक्ति को प्रेरित करती हैं. उसको मारने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए. तभी हाईकोर्ट ने सुझाव दिया कि किसी व्यक्ति के जीभ के स्वाद के लिए दूसरे व्यक्ति के काटे जाने के मौलिक अधिकार छीना नहीं जा सकता है.


भारतीय संस्कृति में गाय एक प्रतीक है और यह हिंदू समाज का बहुत बड़ा हिस्सा है, जो गाय से जुड़ा हुआ है. इसलिए कोर्ट को लगा होगा कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक की रक्षा करना यह समाज का बड़ा मौलिक अधिकार है. उन्होंने सिद्ध कर दिया कि गाय की रक्षा करना व्यक्ति का मौलिक अधिकार है तो जब मौलिक अधिकार है तो सरकार के ऊपर काम आता है. व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाए. यही चीज ने उन्हें प्रेरित किया होगा और उन्होंने सुझाव दिया है केंद्र सरकार को वह संसद में एक विधेयक लाकर कानून बनाकर देश में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें.

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि गाय हमारे कृषि का आधार है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित थी इसीलिए सोने की चिड़िया कहा जाता था. उसी चीज को इतिहास को देखकर समझ कर उन्होंने कहा होगा गाय कृषि का आधार है. वास्तव में अगर यह गाय अपने पुराने स्थान पर पहुंच जाएगी तो वही सम्मान मिलेगा. इससे गाय हमारे कृषि का आधार बनेगी और यह कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार बनेगी. इससे हमारी अर्थव्यवस्था भी बेहतर होगी और सामाजिक व्यवस्था भी सुधरेगी.


श्याम नंदन ने बताय कि गो सेवा आयोग का मुख्य काम पंजीकृत गौशालाओं की गायों के भरण पोषण का पैसा दिलवाना है. इसके अलावा भी गाय का विषय रहता है तो आयोग हर जगह शामिल रहता है. जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो तमाम गोवध होता था. उनका हृदय द्रवित हुआ तो अवैध स्लॉटर हाउस बंद करने का काम किया गया. सारी गायें सड़कों पर आ गईं तो गौशाला बनाने की बात कही गई थी. हर जिले में एक करोड़ 20 लाख रुपए देकर एक स्थाई को संरक्षण केंद्र स्थापित कराया गया. 75 स्थाई गोसेवा संरक्षण केंद्र बनाए गए और अगले वर्ष भी गोसेवा संरक्षण केंद्र बनाए गए.

इसके अलावा आवश्यकतानुसार हर जिले में अस्थाई गौशाला केंद्र भी बनाए गए हैं और अस्थाई केंद्र में गायों के संरक्षण का काम किया जा रहा है. काफी संख्या में अस्थाई गौ सेवा संस्था केंद्रों में गायें रखी जा चुकी हैं. इनमें की बहुत सारी गायों को किसानों को भी देने का काम लगातार किया जा रहा है. किसान लोग इन गायों को फिर से अपने पास रखें. यह भाव आना चाहिए कि यह गाय हमारे लिए उपयोगी है. तभी इनकी बेहतर व्यवस्था हो पाएगी. न्यायाधीश ने भी कहा है कि गाय कृषि का आधार है और गाय किसानों के लिए बोझ नहीं है. वह उनके लिए लाभदायक है. इसी तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी योजना बनाई है कि जो किसान बेसहारा गायों को चार गाय अपने पास रखेगा, उस किसान को 3600 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा कि इस तरीके से एक लाख से अधिक गाय किसानों को दी जा चुकी हैं. इसी प्रकार धीरे-धीरे किसानों को जानकारी देकर, इस योजना आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. किसान को अब यह समझ में आने लगा है कि गाय हमारे लिए धार्मिक दृष्टि से ही नए आर्थिक दृष्टि से भी बहुत आवश्यक है और लाभकारी है क्योंकि उसका गोबर और मूत्र बहुत लाभदायक है. इसी सुझाव में न्यायाधीश ने कहा है कि गाय का गोबर और गाय का मूत्र किसान के लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत लाभदायक है. धीरे-धीरे जैसे ही यह भावना आगे बढ़ रही है, हम समझते हैं कि समाज फिर से पुरानी स्थिति में पहुंचेगा और व्यक्ति गाय पालने का अपना धर्म समझेगा.

ये भी पढ़ें- ओवैसी का तीन दिन का यूपी दौरा बढ़ाएगा सियासी सरगर्मी, ये है पूरा कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि गाय पालने के साथ धर्म ही नहीं विज्ञान में भी सिद्ध कर दिया है कि गाय जिस स्थान पर रहती है उसका एक सर्किल होता है, जहां पर उसमें ऑक्सीजन निकलती है, उससे घर पवित्र रहता है। इसीलिए उसे धार्मिक रूप दे दिया गया है, साइंटिफिक रूप में भी यही बात है।

लखनऊ: गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. धार्मिक, आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से गाय महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के पास एक मामला आया था. जिस व्यक्ति ने गो वध किया था और वह व्यक्ति बाद में जमानत के लिए गया. हो सकता है कि कोर्ट को कष्ट हुआ हो. गोवध भी किया और जमानत की मांग भी कर रहा है. उनके पास अध्ययन रहता है कि वेद में पुराण में गाय को एक संस्कृति प्रतीक बताया गया है. वेद में पुराणों में यह भी कहा गया है कि गाय के अंदर 33 करोड़ देवताओं का वास रहता है.

ईटीवी भारत से बात करते गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह

श्याम नंदन सिंह ने कहा कि गाय विश्व की माता है, इस प्रकार की बातें भी कही गई हैं. यह सारी चीजें व्यक्ति को प्रेरित करती हैं. उसको मारने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए. तभी हाईकोर्ट ने सुझाव दिया कि किसी व्यक्ति के जीभ के स्वाद के लिए दूसरे व्यक्ति के काटे जाने के मौलिक अधिकार छीना नहीं जा सकता है.


भारतीय संस्कृति में गाय एक प्रतीक है और यह हिंदू समाज का बहुत बड़ा हिस्सा है, जो गाय से जुड़ा हुआ है. इसलिए कोर्ट को लगा होगा कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक की रक्षा करना यह समाज का बड़ा मौलिक अधिकार है. उन्होंने सिद्ध कर दिया कि गाय की रक्षा करना व्यक्ति का मौलिक अधिकार है तो जब मौलिक अधिकार है तो सरकार के ऊपर काम आता है. व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाए. यही चीज ने उन्हें प्रेरित किया होगा और उन्होंने सुझाव दिया है केंद्र सरकार को वह संसद में एक विधेयक लाकर कानून बनाकर देश में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें.

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि गाय हमारे कृषि का आधार है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित थी इसीलिए सोने की चिड़िया कहा जाता था. उसी चीज को इतिहास को देखकर समझ कर उन्होंने कहा होगा गाय कृषि का आधार है. वास्तव में अगर यह गाय अपने पुराने स्थान पर पहुंच जाएगी तो वही सम्मान मिलेगा. इससे गाय हमारे कृषि का आधार बनेगी और यह कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार बनेगी. इससे हमारी अर्थव्यवस्था भी बेहतर होगी और सामाजिक व्यवस्था भी सुधरेगी.


श्याम नंदन ने बताय कि गो सेवा आयोग का मुख्य काम पंजीकृत गौशालाओं की गायों के भरण पोषण का पैसा दिलवाना है. इसके अलावा भी गाय का विषय रहता है तो आयोग हर जगह शामिल रहता है. जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो तमाम गोवध होता था. उनका हृदय द्रवित हुआ तो अवैध स्लॉटर हाउस बंद करने का काम किया गया. सारी गायें सड़कों पर आ गईं तो गौशाला बनाने की बात कही गई थी. हर जिले में एक करोड़ 20 लाख रुपए देकर एक स्थाई को संरक्षण केंद्र स्थापित कराया गया. 75 स्थाई गोसेवा संरक्षण केंद्र बनाए गए और अगले वर्ष भी गोसेवा संरक्षण केंद्र बनाए गए.

इसके अलावा आवश्यकतानुसार हर जिले में अस्थाई गौशाला केंद्र भी बनाए गए हैं और अस्थाई केंद्र में गायों के संरक्षण का काम किया जा रहा है. काफी संख्या में अस्थाई गौ सेवा संस्था केंद्रों में गायें रखी जा चुकी हैं. इनमें की बहुत सारी गायों को किसानों को भी देने का काम लगातार किया जा रहा है. किसान लोग इन गायों को फिर से अपने पास रखें. यह भाव आना चाहिए कि यह गाय हमारे लिए उपयोगी है. तभी इनकी बेहतर व्यवस्था हो पाएगी. न्यायाधीश ने भी कहा है कि गाय कृषि का आधार है और गाय किसानों के लिए बोझ नहीं है. वह उनके लिए लाभदायक है. इसी तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी योजना बनाई है कि जो किसान बेसहारा गायों को चार गाय अपने पास रखेगा, उस किसान को 3600 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा कि इस तरीके से एक लाख से अधिक गाय किसानों को दी जा चुकी हैं. इसी प्रकार धीरे-धीरे किसानों को जानकारी देकर, इस योजना आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. किसान को अब यह समझ में आने लगा है कि गाय हमारे लिए धार्मिक दृष्टि से ही नए आर्थिक दृष्टि से भी बहुत आवश्यक है और लाभकारी है क्योंकि उसका गोबर और मूत्र बहुत लाभदायक है. इसी सुझाव में न्यायाधीश ने कहा है कि गाय का गोबर और गाय का मूत्र किसान के लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत लाभदायक है. धीरे-धीरे जैसे ही यह भावना आगे बढ़ रही है, हम समझते हैं कि समाज फिर से पुरानी स्थिति में पहुंचेगा और व्यक्ति गाय पालने का अपना धर्म समझेगा.

ये भी पढ़ें- ओवैसी का तीन दिन का यूपी दौरा बढ़ाएगा सियासी सरगर्मी, ये है पूरा कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि गाय पालने के साथ धर्म ही नहीं विज्ञान में भी सिद्ध कर दिया है कि गाय जिस स्थान पर रहती है उसका एक सर्किल होता है, जहां पर उसमें ऑक्सीजन निकलती है, उससे घर पवित्र रहता है। इसीलिए उसे धार्मिक रूप दे दिया गया है, साइंटिफिक रूप में भी यही बात है।

Last Updated : Sep 2, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.