ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश के लिए 11 अक्टूबर तक होगी काउंसलिंग, यह है प्रक्रिया - लखनऊ विश्वविद्यालय

लविवि की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया (admission in Lucknow University) के तहत आठ विषयों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शनिवार दोपहर से शुरू हो गई है. काउंसिलिंग 11 अक्टूबर तक चलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 6:54 PM IST

लखनऊ. लविवि की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया (admission in Lucknow University) के तहत आठ विषयों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शनिवार दोपहर से शुरू हो गई है. काउंसिलिंग 11 अक्टूबर तक चलेगी. जिन अभ्यर्थियों का नाम कंपलीट मेरिट लिस्ट में है उन्हें अपनी प्राथमिकता के अनुसार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का विकल्प भरने होंगे.

इसमें एजुकेशन (Education), इंग्लिश (English), होम साइंस (Home science), जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन (Journlism and mass communication), सोशलॉजी (Sociology), एलएलबी (LL.B), एमकॉम (M.Com (Commerce) और बॉटनी और माइक्रोबायोलॉजी (Botany, Microbiology) शामिल है. इन विषयों की काउंसलिंग फिलहाल 11 अक्टूबर तक चलेगी. काउंसिलिंग में उन्हीं अभ्यर्थियों को अनुमति है जिनका नाम और रैंक कंपलीट मेरिट लिस्ट में है. काउंसलिंग में सबसे पहले अभ्यर्थियों को पूर्व में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके पंजीकरण करना होगा. केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे. पंजीकरण शुल्क रुपये 200 ऑनलाइन जमा करने होंगे.

लिस्ट जारी
लिस्ट जारी
लिस्ट जारी
लिस्ट जारी



पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को अपने विकल्प प्राथमिकता के आधार पर देने होंगे. अभ्यर्थी जितनी बार चाहे अपना विकल्प बदल सकते हैं, लेकिन विकल्प लॉक करने के बाद कोई बदलाव न हो पाएगा. च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया के उपरांत सीट आवंटन किया जाएगा. इसकी सूचना अभ्यर्थियों के लॉगिन पर उपलब्ध होगी. सीट आवंटन के उपरांत ऑनलाइन मोड से ही सीट कंफर्मेशन व अपग्रेडेशन की फीस जमा करनी होगी.

यह भी पढ़ें : टिकट का आवेदन न लें, निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाएं प्रभारी

37 विषयों का साक्षात्कार 12 से 17 अक्टूबर तक : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश (2021-22) के साक्षात्कार के लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई कि निश्चित तिथि और समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल हों. अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आवेदन फॉर्म की कॉपी, सभी मूल प्रमाण पत्र, आरक्षण सम्बंधी सभी मूल प्रमाण पत्र, हाई स्कूल से लेकर परास्नातक तक के सभी अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, रिसर्च प्रपोजल की कॉपी, रिसर्च प्रपोजल की PPT प्रेजेंटेशन और सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति (2 सेट) लेकर इंटरव्यू में पहुंचें. पीएचडी के 37 विषयों के साक्षात्कार के लिए 12 से 17 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर बिलिंग एजेंसी ई सुविधा से बिजली विभाग कर सकता है किनारा, चल रही यह प्लानिंग

लखनऊ. लविवि की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया (admission in Lucknow University) के तहत आठ विषयों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शनिवार दोपहर से शुरू हो गई है. काउंसिलिंग 11 अक्टूबर तक चलेगी. जिन अभ्यर्थियों का नाम कंपलीट मेरिट लिस्ट में है उन्हें अपनी प्राथमिकता के अनुसार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का विकल्प भरने होंगे.

इसमें एजुकेशन (Education), इंग्लिश (English), होम साइंस (Home science), जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन (Journlism and mass communication), सोशलॉजी (Sociology), एलएलबी (LL.B), एमकॉम (M.Com (Commerce) और बॉटनी और माइक्रोबायोलॉजी (Botany, Microbiology) शामिल है. इन विषयों की काउंसलिंग फिलहाल 11 अक्टूबर तक चलेगी. काउंसिलिंग में उन्हीं अभ्यर्थियों को अनुमति है जिनका नाम और रैंक कंपलीट मेरिट लिस्ट में है. काउंसलिंग में सबसे पहले अभ्यर्थियों को पूर्व में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके पंजीकरण करना होगा. केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे. पंजीकरण शुल्क रुपये 200 ऑनलाइन जमा करने होंगे.

लिस्ट जारी
लिस्ट जारी
लिस्ट जारी
लिस्ट जारी



पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को अपने विकल्प प्राथमिकता के आधार पर देने होंगे. अभ्यर्थी जितनी बार चाहे अपना विकल्प बदल सकते हैं, लेकिन विकल्प लॉक करने के बाद कोई बदलाव न हो पाएगा. च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया के उपरांत सीट आवंटन किया जाएगा. इसकी सूचना अभ्यर्थियों के लॉगिन पर उपलब्ध होगी. सीट आवंटन के उपरांत ऑनलाइन मोड से ही सीट कंफर्मेशन व अपग्रेडेशन की फीस जमा करनी होगी.

यह भी पढ़ें : टिकट का आवेदन न लें, निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाएं प्रभारी

37 विषयों का साक्षात्कार 12 से 17 अक्टूबर तक : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश (2021-22) के साक्षात्कार के लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई कि निश्चित तिथि और समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल हों. अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आवेदन फॉर्म की कॉपी, सभी मूल प्रमाण पत्र, आरक्षण सम्बंधी सभी मूल प्रमाण पत्र, हाई स्कूल से लेकर परास्नातक तक के सभी अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, रिसर्च प्रपोजल की कॉपी, रिसर्च प्रपोजल की PPT प्रेजेंटेशन और सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति (2 सेट) लेकर इंटरव्यू में पहुंचें. पीएचडी के 37 विषयों के साक्षात्कार के लिए 12 से 17 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर बिलिंग एजेंसी ई सुविधा से बिजली विभाग कर सकता है किनारा, चल रही यह प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.