लखनऊ : ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज के बाद अब दो और स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कैथड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथेड्रल और दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में क्लास 9 के स्टूडेंट पॉजिटिव मिले. संक्रमण की पुष्टि के बाद चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन की तरफ से जहां स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि स्कूल परिसर के सैनिटाइजेशन समेत संक्रमण से बचाव की दूसरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल (Principal of Cathedral Senior Secondary School) फादर अनिल पारकर ने बताया कि कक्षा नौ की छात्रा के संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हो गई थी जिसके बाद 2 दिन के लिए स्कूल बंद किया गया है. स्कूल का सैनिटाइजेशन कराने के बाद बोर्ड की परीक्षाएं कराई जा रहीं हैं. इसके अलावा संक्रमित छात्रा के संपर्क में आए बच्चों की भी तलाश हो रही है. वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिव पंडित ने बताया कि कक्षा 9 के बच्चे के संक्रमित होने की जानकारी सोमवार को ही सामने आ गई थी. उस छात्र की कक्षा के सभी बच्चों का RTPCR टेस्ट कराया गया है. कक्षा 9 के बच्चों के लिए स्कूल बंद किया गया है.
इससे पहले लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में दो छात्राओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. अभिभावकों में संशय की स्थिति बनी हुई है. डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Law University) में भी छात्रों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की बात सामने आई थी.
इसे भी पढ़ेंः देश में हाईटेक होगी इमरजेंसी सेवा, 24 बीमारियों का तत्काल मिलेगा इलाज
लखनऊ के निजी स्कूलों का दावा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर न केवल स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं बल्कि छात्र-छात्राओं को भी निर्देश दिए गए हैं. यूनिफाइड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Unified Private School Association) के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. बिना इसके उनके लिए स्कूल में प्रवेश करना संभव नहीं होगा. सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं हैं. बच्चों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की भी हिदायत दी गई है. अनिल अग्रवाल का कहना है कि स्कूल प्रोटोकॉल के पालन के साथ कक्षाएं संचालित कर रहे हैं.
यहां कर सकते हैं फोन : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (District Magistrate Abhishek Prakash) ने आम जनमानस से अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सार्वजनिक स्थानों, स्कूल बाजारों में निकलने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें. यदि किसी को कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होते हैं तो तत्काल अपनी टेस्टिंग कराए. कोविड संबंधित अधिक जानकारी/समस्या के लिए ICCC (इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) (Integrated Covid Control and Command Center) की हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 पर संपर्क कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप