लखनऊ: अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ आग उगली. उन्होंने कहा कि यह सरकार सब कुछ बेच डाल रही है. इसी सरकार की वजह से असंगठित कामगारों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
देश में सिर्फ तीन फीसदी ही संगठित कामगार बचे हैं, जबकि 97 फीसदी असंगठित कामगार हैं. यही स्थिति रही, तो असंगठित कामगारों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही असंगठित कामगारों पर ध्यान दिया, लेकिन यह सरकार पूरी तरह से सब कुछ खत्म करना चाहती है. उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर आरएसएस को घेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी को आरएसएस का हिंदू प्रचारक बनाने की वकालत की.
उदित राज ने कहा कि इस समय धर्मांतरण को लेकर आरएसएस बहुत ज्यादा परेशान है. लोग हिंदू धर्म छोड़कर दूसरा धर्म ग्रहण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर जा रहे हैं और तीर्थ यात्रा कर रहे हैं. उनके पास प्रधानमंत्री का काम निपटाने के लिए समय नहीं है, तो आरएसएस को मेरा यह सुझाव है कि वो प्रधानमंत्री को हिंदू धर्म का हिंदू प्रचारक बना दें.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: जानें सबसे पहले पीएम क्यों गए काल भैरव मंदिर और क्यों किया गुप्त पूजन
आरएसएस के पास कोई चुस्त-दुरुस्त धर्म प्रचारक नहीं बचा है. मोदी जी आरएसएस के प्रचारक बन जाएंगे, तो धर्मांतरण के मामले रुक जाएंगे. उदित राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगर बनती रही, तो संविधान ही पूरी तरह खत्म हो जाएगा, क्योंकि लोग संविधान को ही बदल दे रहे हैं.
उदित राज ने कहा कि नेता फर्जी अंबेडकरवादी बन रहे हैं. क्षेत्रीय दल कभी भी बड़े मुद्दों को उठाते ही नहीं हैं. सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही ऐसा काम करती है, इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ें. कांग्रेस को मजबूत करें, तभी संविधान बचा रहेगा नहीं तो संविधान खत्म हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप