लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में पोस्टर विवाद बढ़ गया है. एक ओर जहां विवादित पोस्टर हटाए जाने की चर्चाए थीं, वहीं, गुरुवार को कैम्पस में कई जगहों पर यह विवादित पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. इसको लेकर परिसर में विवाद बढ़ता चला जा रहा है. छात्र गुटों में बंट गए हैं. छात्रों से शुरू हुआ यह विवाद अब शिक्षकों के बीच भी पहुंच गया है. एक शिक्षक की तरफ से भी इस पूरे प्रकरण में की गयी टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन के जिन अधिकारियों पर मामले को शांत कराने की जिम्मेदारी है, उनका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक पक्ष का समर्थन करते हुए साफ देखा जा सकता है.
उनकी इन 22 प्रतिज्ञाओं को पोस्टर के रूप में बीबीएयू कैंपस में लगाया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इसको लेकर आपत्ति जतायी थी. बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन भी किया गया था. प्रदर्शन के बीच जिम्मेदारों की ओर से पोस्टर हटवाए जाने का आश्वासन दिया गया. पोस्टर हटाते हुए वीडियो भी सामने आया.
इसे भी पढ़ेंः BBAU रिकवरी विवाद: परीक्षा नियंत्रक का इस्तीफा, कई अधिकारियों के खिलाफ कुलपति को भेजी थी शिकायत
वहीं, देर रात एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ छात्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज सिक्योरिटी प्रो. गजानन पांडेय और कार्यवाहक प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियो में इन अधिकारियों को यह कहते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने विवादित पोस्टर फांड़ने का आदेश नहीं दिये हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद परिसर में कई और जगहों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं, जिसके बाद से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप