लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भर्ती विधान मेनिफेस्टो के तहत शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं से संवाद किया. प्रियंका ने युवाओं की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि बिहार रेलवे भर्ती को लेकर युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है, इसलिए हम आपसे बात कर रहे हैं. प्रियंका ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किस्से भी युवाओं को सुनाए.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने सोचा कि इतने राजनीतिक दल हैं. सब कहते हैं कि 25 लाख रुपये देंगे, 20 लाख रोजगार देंगे, तो हम कैसे अलग होंगे? क्यों न हम नौजवानों के लिए एक अलग विधान बनाएं, जिसमें 20 लाख नौकरी रोजगार देंगे? वो रोजगार आएंगे कहां से, वो भी लिखा हो. हमने इसीलिए जॉब टाइम टेबल बनाया है, जिसमें परीक्षा की तारीख से लेकर नियुक्ति तक की समय सारणी होगी. ये पहले से ही अभ्यर्थियों को बता दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप