ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 7वें चरण में कांग्रेस को इन उम्मीदवारों से है जीत की उम्मीद, पढ़ें पूरी खबर - लखनऊ समाचार हिंदी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण में कांग्रेस को अपने कई उम्मीदवार जीतने की उम्मीद है. इनमें वाराणसी कैंट विधानसभा सीट के राजेश मिश्रा और पिंडरा विधानसभा सीट के अजय कुमार राय के नाम प्रमुख हैं.

ईटीवी भारत
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:24 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस को 7वें चरण में होने वाले 54 सीटों के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों से काफी उम्मीदें हैं. पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अपने दो प्रत्याशियों के जीतने की उम्मीद है. इनमें वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से राजेश मिश्रा और पिंडरा से अजय कुमार राय प्रत्याशी हैं. अजय कुमार राय 2012 में कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव जीते थे. इसके अलावा जौनपुर सीट पर भी नदीम जावेद से भी पार्टी को जीत की उम्मीद है. नदीम ने भी 2012 में विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी के खाते में सीट डाली थी.


यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इसको लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने पूरा जोर लगाया. बनारस की विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 54 सीटों पर मतदान होना है. बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसीलिए वहां बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है. प्रधानमंत्री ने बीजेपी का वोट बैंक बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बनारस में रोड शो किया. वहीं शनिवार को उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.

विपक्षी दल के नेता भी इसमें पीछे नहीं रहे. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले चार दिनों से बनारस में ही डेरा डाला हुआ है. वो यहां के कबीर मठ में ठहरी हुई हैं. पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर रही हैं. डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतें, इसके लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी बनारस में मैदान में उतरे. उन्होंने भी बनारस की जनता से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

बनारस की पिंडरा विधानसभा सीट से अजय कुमार राय चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस को उनके जीतने की उम्मीद है. यही वजह है कि पिंडरा में अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मैदान में उतरे. इसके अलावा बनारस की कैंट विधानसभा सीट भी कांग्रेस को अपने खाते में आती हुई नजर आ रही है. यहां से राजेश मिश्रा पार्टी के प्रत्याशी हैं और ब्राह्मणों में उनकी अच्छी पकड़ भी है. कांग्रेस के लिए राजेश मिश्रा बड़ा चेहरा हैं. यही वजह है कि उनका नाम उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए भी चर्चा में रहा था. इसके अलावा कांग्रेस को जौनपुर की सदर सीट से प्रत्याशी नदीम जावेद के जीतने की भी उम्मीद है. प्रियंका गांधी चुनाव के आखिरी दिन जौनपुर में उनके पक्ष में जनसभा करने पहुंचीं.

ये भी पढ़ें- विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं यूपी के लोग


पिंडरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अजय राय 2012 में विधानसभा चुनाव जीते थे और बनारस में कांग्रेस को मजबूत किया था. जौनपुर सदर विधानसभा सीट से नदीम जावेद कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करने में कामयाब हुए थे. इस बार भी वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. अब यह तो 10 मार्च को ही पता लगेगा कि उनकी मेहनत रंग लाई है या नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कांग्रेस को 7वें चरण में होने वाले 54 सीटों के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों से काफी उम्मीदें हैं. पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अपने दो प्रत्याशियों के जीतने की उम्मीद है. इनमें वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से राजेश मिश्रा और पिंडरा से अजय कुमार राय प्रत्याशी हैं. अजय कुमार राय 2012 में कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव जीते थे. इसके अलावा जौनपुर सीट पर भी नदीम जावेद से भी पार्टी को जीत की उम्मीद है. नदीम ने भी 2012 में विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी के खाते में सीट डाली थी.


यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इसको लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने पूरा जोर लगाया. बनारस की विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 54 सीटों पर मतदान होना है. बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसीलिए वहां बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है. प्रधानमंत्री ने बीजेपी का वोट बैंक बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बनारस में रोड शो किया. वहीं शनिवार को उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.

विपक्षी दल के नेता भी इसमें पीछे नहीं रहे. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले चार दिनों से बनारस में ही डेरा डाला हुआ है. वो यहां के कबीर मठ में ठहरी हुई हैं. पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर रही हैं. डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतें, इसके लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी बनारस में मैदान में उतरे. उन्होंने भी बनारस की जनता से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

बनारस की पिंडरा विधानसभा सीट से अजय कुमार राय चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस को उनके जीतने की उम्मीद है. यही वजह है कि पिंडरा में अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मैदान में उतरे. इसके अलावा बनारस की कैंट विधानसभा सीट भी कांग्रेस को अपने खाते में आती हुई नजर आ रही है. यहां से राजेश मिश्रा पार्टी के प्रत्याशी हैं और ब्राह्मणों में उनकी अच्छी पकड़ भी है. कांग्रेस के लिए राजेश मिश्रा बड़ा चेहरा हैं. यही वजह है कि उनका नाम उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए भी चर्चा में रहा था. इसके अलावा कांग्रेस को जौनपुर की सदर सीट से प्रत्याशी नदीम जावेद के जीतने की भी उम्मीद है. प्रियंका गांधी चुनाव के आखिरी दिन जौनपुर में उनके पक्ष में जनसभा करने पहुंचीं.

ये भी पढ़ें- विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं यूपी के लोग


पिंडरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अजय राय 2012 में विधानसभा चुनाव जीते थे और बनारस में कांग्रेस को मजबूत किया था. जौनपुर सदर विधानसभा सीट से नदीम जावेद कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करने में कामयाब हुए थे. इस बार भी वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. अब यह तो 10 मार्च को ही पता लगेगा कि उनकी मेहनत रंग लाई है या नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.