लखनऊ: राजधानी में सीएम योगी ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने आवासों के निर्माण की गति तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अवश्य मिले.
बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने मेट्रो रेल परियोजनाओं के विषय में भी अवगत कराया. प्रस्तुतीकरण के दौरान कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और गाजियाबाद मेट्रो रेल परियोजनाओं की डीपीआर की प्रगति के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने वाराणसी के लिए मेट्रो की जगह रोप वे का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए.
अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया गया कि कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, आजमगढ़ और झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा पीएम आवास योजना के तहत 26178 लाभार्थियों की सूची सत्यापन हेतु डूडा को प्रेषित की गई है.