लखनऊ : सभी को वैक्सीन लगे इसको लेकर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अभियान की शुरुआत की जा रही है. वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने चरणबद्ध तरीके से काम किया है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में निशुल्क बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत के दौरान कहीं. इस दौरान डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बूस्टर डोज लगवाई. डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि सभी को बूस्टर डोज लगवानी चाहिए. आज मैंने लगवा ली है. आप भी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर लगवाएं.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 से 17 आयु वर्ग के लोगों को शत-प्रतिशत पहली और 90 प्रतिशत दूसरी डोज लग गई है. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 75 दिनों में 12 करोड़ 8 लाख 31 हजार 597 बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिये 9 महीने का गैप रखा गया था. जिसे केंद्र सरकार ने बदल कर 6 महीने कर दिया है. बलरामपुर, लोहिया, सिविल, केजीएमयू, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, भाऊराव देवरस, डफरिन, झलकारी बाई अस्पताल में वैक्सीन लगाई जा रही है. सभी नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाई जा रही है. ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीका लगाया जा रहा है. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढें : ट्रांसफर में गड़बड़ी पर जांच रिपोर्ट आज, दोषियों पर गाज गिरनी तय
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर बूस्टर डोज लगवाएं और कोरोना वायरस को मात दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप