लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. शासन की तरफ से बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को दिनांक 01.07.2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दीपावली के पहले बोनस भी की भी स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2022 के लिए प्रत्येक कर्मचारियों को 6,908 रुपए बोनस प्रदान किए जाने के निर्णय को भी मंजूरी प्रदान की है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के 28 लाख राज्य कर्मचारियों के साथ साथ पेंशन धारकों को भी महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दिए जाने की मांग पिछले काफी समय से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से की जा रही थी, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग से विचार विमर्श के बाद महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 4 फीसद बढ़ाने का बड़ा फैसला किया है. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों एवं पेंशनरों को दीपावली के अवसर पर बोनस की भी स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है.
जारी आदेश में कहा गया है कि एक जुलाई 2022 से राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को वर्तमान दर 34 फीसद से बढ़ाकर 38 फीसद महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा. एक दिन पहले ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दीपावली के अवसर पर कर्मचारियों एवं पेंशनरों को महंगाई भत्ता एवं महंगाई देने की मांग की थी. वित्त विभाग की तरफ से बनाए गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दी और आज रात इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : IPS मणिलाल पाटीदार को ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में जेल