लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के समर्थकों में बहस हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए. बवाल की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया है.
चुनाव में जीत-हार को लेकर हुई थी मारपीट
इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि क्षेत्र के मनकौटी गांव में दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चुनाव में जीत-हार को लेकर मारपीट हो गई. उन्होंने बताया कि गांव का नन्दकिशोर अपने साथी श्रीराम, सोनू, मकरंद व पिंटू के साथ पड़ोसी गांव दिलावर नगर गया था. रात करीब आठ बजे के करीब जब वह वापस आ रहा था, तभी गांव के बाहर दूसरे पक्ष का चन्द्रशेखर अपने साथी सूरज, ब्रह्मा, मुन्ना, राहुल, प्रदीप, भैया व श्यामबिहारी के साथ खड़ा था, जहां पर दोनों पक्षों के बीच चुनावी जीत-हार को लेकर बहस होने लगी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
प्रधान प्रत्यशियों के समर्थकों में जमकर चले लाठी-डंडे
इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि नन्द किशोर का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे व उसके साथियों को रोक लिया और मारने-पीटने लगे. इसकी जानकारी जब उसके सहयोगी मीनू वर्मा को हुई तो वह भी बीच-बचाव करने के लिए महेंद्र, सौरभ, संजीत, अमृतलाल, सचिन, कौशलेन्द्र, सूरज के साथ मौके पर पहुंचे तो उक्त लोगों ने उन पर भी हमला बोल दिया.
इसे भी पढ़ें-पुलिस ने नाबालिग बच्ची को किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
इंस्पेक्टर ने बताया कि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले हैं, जिसमें एक पक्ष से नंद किशोर, मीनू वर्मा, महेंद्र, सौरभ, संजीत, अमृतलाल, सचिन, कौशलेन्द्र व सूरज जख्मी हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से अरविंद, विमलेश, राज रानी, पंकज व मुकेश घायल हुए हैं.
दोनो पक्षों पर मुकदमा दर्ज
दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट और बवाल करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. फिलहाल गांव में स्थिति कंट्रोल है.