लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के कार्यों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने वाली परिवहन निगम की बसों की स्थिति बेहतर होनी चाहिए. बसों को नई टेक्नोलॉजी से लैस किया जाए.
उन्होंने कहा है कि बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा और महिलाओं के लिए पिंक सीट लगवाई जाए. बसों में इमरजेंसी के हालात में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग होनी चाहिए. सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाए. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अनफिट, बिना परमिट, अवैध, ओवरलोड, जर्जर व डग्गामार बसों का संचालन न हो. परिवहन विभाग विशेष सतर्कता बरतते हुए ऐसी बसों के संचालन को रोके. ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. यातायात नियमों का उल्लंघन पर वाहन का चालान किया जाए.
यह भी पढ़ें : लखनऊ मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के रेलवे ने बढ़ाए फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार तिवारी और बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू, परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार समेत सम्बन्धित विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : आठ राज्यों के लिए संचालित अंतरराज्जीय बसों का होगा कायाकल्प, निगम मुख्यालय करेगा भुगतान