लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज 5 अगस्त हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है क्योंकि आज के दिन ही श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण का शुभारंभ हुआ था. सीएम योगी बोले, यह सोचने वाली बात है कि कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने का दिन आज का ही क्याें चुना, जबकि रोजाना प्रदर्शन सामान्य कपड़ों में होता था. यह सभी राम भक्त और राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन में बलिदान देने वालाें का अपमान है. इसके साथ ही यह सुप्रीम कोर्ट का अपमान है और कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगना चाहिये.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज अयोध्या दिवस है सैकड़ों वर्षों से हर भारतीय जन मानस को इस दिवस का इंतजार था. श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के कार्य के शुभारंभ का दिन भारत के लोकतंत्र को सम्मान देने वाला दिवस है. भारत की न्यायपालिका की ताकत को दुनिया के सामने अहसास कराने वाला दिवस है. यानी भारत के उच्चतम न्यायालय के सम्मान का दिवस है. सैकड़ाें वर्षों से हर भारतीय को इस दिन की तमन्ना थी. हर आस्थावान भारतीय इस दिवस का इंतजार कर रहा था. उन सबके मन में एक ही भाव था कि भारत की आस्था का सम्मान हो. सुबह से ही अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन आकर अपनी आस्था वहां व्यक्त कर रहे हैं. इस दिवस पर भारत की आस्था को अपमानित करने वाले कांग्रेस के नेताओं का आचरण अत्यन्त निंदनीय है.
सीएम ने कहा कि श्रीरामजन्म भूमि के मंदिर निर्माण की तिथि के दिन कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहनकर जो प्रदर्शन किया है यह रामभक्तों का अपमान है. अयोध्या दिवस का अपमान है, भारत के लोकतंत्र का अपमान है, भारत की न्यायपालिका के सम्मान का अपमान है.
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया निशुल्क बस सेवा का तोहफा
कांग्रेस के इस कृत्य की हम निंदा करते हैं और कांग्रेस पार्टी जिस तरह का आचरण कर रही है, मुझे लगता है कि कोई भी भारत का आस्थावान व्यक्ति कांग्रेस के इस आचरण का समर्थन नहीं कर सकता है. यह राम भक्तों का अपमान है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप