लखनऊ : राजधानी को विस्तार देने को लेकर पिछले प्रयास ठंडे बसते में जा चुके हैं. भाजपा बाराबंकी के दो ब्लॉक को भी अपनी जद में भी नहीं ला सका था. इस बार तो खासा बड़ा इलाका लेना है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार सुबह लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की एक बैठक अपने आवास पर की. जिसमें उन्होंने एलडीए के विस्तार को लेकर हो रही तैयारियों के संबंध में प्रेजेंटेशन देखा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) अभी भी लखनऊ के करीब 200 गांवों को अपनी जद में नहीं ले सका है. जिसको लेकर बहुत जल्द ही बोर्ड मीटिंग में एक प्रस्ताव आएगा. जिसके बाद पूरा लखनऊ जिला एलडीए क्षेत्र में होगा. दूसरे जिलों के क्षेत्र राज्य राजधानी क्षेत्र में शामिल हो सकेंगे.
पिछले करीब सात साल से लखनऊ में बाराबंकी के दो ब्लॉकों को शामिल करने की योजना चल रही थी. निंदूरा और बंकी ब्लाॅक के गांव को शामिल करने के लिए प्रयास किए जाते रहे थे. इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के बोर्ड से प्रस्ताव पास करके शासन को भेजा गया था, लेकिन लंबे समय तक प्रस्ताव लंबित रहने के बाद शासन ने इस प्रस्ताव को नकार दिया था. इसके बाद में एलडीए के विस्तार की परिकल्पना धरी की धरी रह गई थी. 2010 में लखनऊ के 197 गांव एनडीए में शामिल हुए थे. वहां भी लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) और जिला पंचायत के बीच नक्शा पास करने के लिए विवाद समाप्त नहीं हो सका है. 2015 में शासन ने एक सख्त आदेश पारित किया था, जिसके बाद इन 197 गांव में जिला पंचायत के नक्शा पास करने पर रोक लग गई थी.
यह भी पढ़ें : आवासीय इलाके में बनाया होटल लेवाना, नोटिस पर नोटिस देकर शांत रहा एलडीए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार की सुबह लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की तैयारियों पर चर्चा की. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि लखनऊ में एलडीए के विस्तार को लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं. आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ विकास प्राधिकरण सभी ब्लॉकों को एलडीए परिक्षेत्र में शामिल कर लेगा. इस का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि इस संबंध में जो भी तैयारियां की जानी हैं उसको लेकर शासन के आदेशों का पालन किया जाता रहेगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, चार की मौत, मालिक हिरासत में