ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षा तिथि में बदलाव, जानिये कब होंगी - undergraduate graduate student

छात्रों की मांग को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने एलएलबी परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. परीक्षा तिथि जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:40 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग को देखते हुए एलएलबी परीक्षा की तिथि में संशोधन कर दिया है. 12 जून को यूपीएससी की परीक्षा होनी है और उसी दिन एलएलबी की परीक्षा भी प्रस्तावित थी. इस विषय में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक और विधि संकाय डीन को समस्या बताई थी. जिसके बाद परीक्षा में संशोधन किया गया और 12 जून के दिन की परीक्षा को 24 जून कर दिया गया है. अब एलएलबी तीन वर्षीय छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 से 17 जून और एलएलबी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 से 24 जून तक होंगी.


वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय ने सम सेमेस्टर जून-2022 की परीक्षाओं के अन्तर्गत बीबीए और एमबीए का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. बीबीए और एमबीए सम सेमेस्टर की परीक्षाएं सात जून से 20 जून तक होंगी. बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जून से शुरू होकर 17 जून तक चलेंगी. बीबीए (आईबी) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 जून तक चलेगी. परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड है.

केकेसी में इन्क्यूबेशन सेंटर होगा स्थापित
श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित हो रहा है. नए सत्र 2022-23 से इन्क्यूबेशन सेंटर का फायदा 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलने लगेगा. केकेसी में जुलाई माह से इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू होगा. महाविद्यालय में इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू होने से कॉलेज को विशिष्ट पहचान मिलने के साथ ही स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राओं के नए विचारों को व्यवसाय के रूप में विकसित करने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पॉलीटेक्निक: डिप्लोमा-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव, जानिये कब होगी

केकेसी में शुरू होने वाले इन्क्यूबेशन सेंटर में छात्रों के चयनित नए आइडिया पर छात्र के साथ विषय विशेषज्ञ काम करेंगे. साथ ही कई बड़ी कम्पनियों के साथ अनुबंध किया जा रहा है. इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए कॉलेज में जगह का चयन कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग को देखते हुए एलएलबी परीक्षा की तिथि में संशोधन कर दिया है. 12 जून को यूपीएससी की परीक्षा होनी है और उसी दिन एलएलबी की परीक्षा भी प्रस्तावित थी. इस विषय में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक और विधि संकाय डीन को समस्या बताई थी. जिसके बाद परीक्षा में संशोधन किया गया और 12 जून के दिन की परीक्षा को 24 जून कर दिया गया है. अब एलएलबी तीन वर्षीय छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 से 17 जून और एलएलबी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 से 24 जून तक होंगी.


वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय ने सम सेमेस्टर जून-2022 की परीक्षाओं के अन्तर्गत बीबीए और एमबीए का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. बीबीए और एमबीए सम सेमेस्टर की परीक्षाएं सात जून से 20 जून तक होंगी. बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जून से शुरू होकर 17 जून तक चलेंगी. बीबीए (आईबी) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 जून तक चलेगी. परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड है.

केकेसी में इन्क्यूबेशन सेंटर होगा स्थापित
श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित हो रहा है. नए सत्र 2022-23 से इन्क्यूबेशन सेंटर का फायदा 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलने लगेगा. केकेसी में जुलाई माह से इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू होगा. महाविद्यालय में इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू होने से कॉलेज को विशिष्ट पहचान मिलने के साथ ही स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राओं के नए विचारों को व्यवसाय के रूप में विकसित करने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पॉलीटेक्निक: डिप्लोमा-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव, जानिये कब होगी

केकेसी में शुरू होने वाले इन्क्यूबेशन सेंटर में छात्रों के चयनित नए आइडिया पर छात्र के साथ विषय विशेषज्ञ काम करेंगे. साथ ही कई बड़ी कम्पनियों के साथ अनुबंध किया जा रहा है. इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए कॉलेज में जगह का चयन कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.