ETV Bharat / city

लखनऊ: छावनी परिषद में कोरोना को लेकर कैंट बोर्ड ने पूरी की तैयारियां - cant board completed preparations for corona

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेना के जवानों, उनके परिवारों और छावनी परिषद में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि अगर जरूरत न हो तो अपने घरों से बाहर न निकलें. इसके अलावा छावनी परिषद की ओर से कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
लखनऊ छावनी परिषद.
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 8:36 PM IST

लखनऊ: सेना के जवानों, उनके परिवारों और छावनी परिषद में रहने वाले लोगों को कोरोना से बचाने के लिए छावनी परिषद ने तैयारी कर ली है. छावनी में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने के साथ ही रसायन का छिड़काव किया जा रहा है. गंदगी वाली जगहों को साफ किया जा रहा है. कूड़ा गाड़ियों पर स्टीकर और अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की गई है.

जानकारी देते कैंट बोर्ड के सीईओ.

कैंट बोर्ड ने छावनी परिषद क्षेत्र में कोरोना वायरस न फैले इसको लेकर सबसे पहले सजगता दिखाई. बोर्ड की तरफ से पहले ही गाइडलाइन जारी कर जो भी कार्यक्रम हैं, उन्हें आगे बढ़ाने की अपील की गई थी. शादी समारोहों को आगे बढ़ाने या फिर अन्य स्थान पर करने की एडवाइजरी जारी की गई थी. स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया गया था. अब जब कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसे में छावनी परिषद की तरफ से अतिरिक्त तैयारियां भी की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का असर: अस्सी घाट पर होने वाला 'सुबह ए बनारस कार्यक्रम' स्थगित

कैंट बोर्ड की तरफ से दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. मास्क भी वितरित किए गए हैं. इसके अलावा क्षेत्र भर में साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. जागरूकता के भी तमाम प्रयास हो रहे हैं. सेना के जवानों का खास ख्याल लखनऊ कैंट बोर्ड को है. उन्हें जागरूक करने के साथ ही उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए केमिकल का छिड़काव सभी जगह कराया जा रहा है.

लखनऊ: सेना के जवानों, उनके परिवारों और छावनी परिषद में रहने वाले लोगों को कोरोना से बचाने के लिए छावनी परिषद ने तैयारी कर ली है. छावनी में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने के साथ ही रसायन का छिड़काव किया जा रहा है. गंदगी वाली जगहों को साफ किया जा रहा है. कूड़ा गाड़ियों पर स्टीकर और अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की गई है.

जानकारी देते कैंट बोर्ड के सीईओ.

कैंट बोर्ड ने छावनी परिषद क्षेत्र में कोरोना वायरस न फैले इसको लेकर सबसे पहले सजगता दिखाई. बोर्ड की तरफ से पहले ही गाइडलाइन जारी कर जो भी कार्यक्रम हैं, उन्हें आगे बढ़ाने की अपील की गई थी. शादी समारोहों को आगे बढ़ाने या फिर अन्य स्थान पर करने की एडवाइजरी जारी की गई थी. स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया गया था. अब जब कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसे में छावनी परिषद की तरफ से अतिरिक्त तैयारियां भी की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का असर: अस्सी घाट पर होने वाला 'सुबह ए बनारस कार्यक्रम' स्थगित

कैंट बोर्ड की तरफ से दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. मास्क भी वितरित किए गए हैं. इसके अलावा क्षेत्र भर में साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. जागरूकता के भी तमाम प्रयास हो रहे हैं. सेना के जवानों का खास ख्याल लखनऊ कैंट बोर्ड को है. उन्हें जागरूक करने के साथ ही उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए केमिकल का छिड़काव सभी जगह कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.