ETV Bharat / city

बलरामपुर अस्पताल में 11 जुलाई से देखे जाएंगे कैंसर मरीज, इनका होगा उपचार - मॉडिफाइड रेडिकल मास्टैक्टोमी समाचार

अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्‍ता ने बताया कि ओपीडी में मुख, गला, स्‍तन, गर्भाशय, पित्त की थैली, अग्‍नाशय, अंडकोष, प्रोस्‍टेट आदि मरीजों का उपचार किया जायेगा.

बलरामपुर अस्पताल
बलरामपुर अस्पताल
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:38 PM IST

लखनऊ : बलरामपुर अस्‍पताल में अब कैंसर के मरीजों का भी उपचार किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल में कैंसर विभाग की स्‍थापना की गई है. 11 जुलाई से मरीजों को देखने की सुविधा शुरू हो रही है. अभी सप्‍ताह में केवल तीन दिन इसकी ओपीडी शुरू हो रही है. यहां डॉक्‍टरों के परामर्श के साथ ही दवाएं भी उपलब्‍ध करायी जायेंगी. यह जानकारी अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्‍ता ने दी.

उन्होंने बताया कि सप्‍ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को कैंसर के मरीजों को देखा जायेगा. यह ओपीडी कक्ष संख्‍या 12 में चलेगी. अस्‍पताल में सीमित प्रकार के कैंसर का इलाज किया जायेगा. गंभीर मरीजों जिन्‍हें उच्‍चीकृत उपचार की आवश्‍यकता होगी, उनको लोहिया संस्थान, केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसे संस्‍थानों में रेफर किया जायेगा. उन्‍होंने बताया कि ओपीडी में मुख, गला, स्‍तन, गर्भाशय, पित्त की थैली, अग्‍नाशय, अंडकोष, प्रोस्‍टेट आदि मरीजों का उपचार किया जायेगा. सीनियर कन्‍सल्‍टेंट डॉ. अभय सिंह (एमडी रेडियोथेरेपी) द्वारा परामर्श दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : परिवहन विभाग की सख्ती का असर, स्कूली वाहन पहुंचे फिटनेस सेंटर

डॉ. अभय सिंह विभागाध्‍यक्ष तथा उनके साथ चार अन्‍य वरिष्‍ठ परामर्शदाता होंगे. इनमें मॉडिफाइड रेडिकल मास्टैक्टोमी विशेषज्ञ डॉ. सोनिया, स्‍तन कैंसर के नोडल अफसर रह चुके डॉ. अमिताभ श्रीवास्‍तव, एचआरसीटी एवं मेमोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. एएम रिजवी तथा बायोप्सी विशेषज्ञ डॉ. अरविन्‍द प्रसाद रहेंगे. डॉ. गुप्‍ता ने बताया कि चिकित्‍सालय में कीमोथेरेपी के अतिरिक्‍त कैंसर से सम्‍बन्धित शल्‍य चिकित्‍सा की सेवा भी प्रदान की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : बलरामपुर अस्‍पताल में अब कैंसर के मरीजों का भी उपचार किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल में कैंसर विभाग की स्‍थापना की गई है. 11 जुलाई से मरीजों को देखने की सुविधा शुरू हो रही है. अभी सप्‍ताह में केवल तीन दिन इसकी ओपीडी शुरू हो रही है. यहां डॉक्‍टरों के परामर्श के साथ ही दवाएं भी उपलब्‍ध करायी जायेंगी. यह जानकारी अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्‍ता ने दी.

उन्होंने बताया कि सप्‍ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को कैंसर के मरीजों को देखा जायेगा. यह ओपीडी कक्ष संख्‍या 12 में चलेगी. अस्‍पताल में सीमित प्रकार के कैंसर का इलाज किया जायेगा. गंभीर मरीजों जिन्‍हें उच्‍चीकृत उपचार की आवश्‍यकता होगी, उनको लोहिया संस्थान, केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसे संस्‍थानों में रेफर किया जायेगा. उन्‍होंने बताया कि ओपीडी में मुख, गला, स्‍तन, गर्भाशय, पित्त की थैली, अग्‍नाशय, अंडकोष, प्रोस्‍टेट आदि मरीजों का उपचार किया जायेगा. सीनियर कन्‍सल्‍टेंट डॉ. अभय सिंह (एमडी रेडियोथेरेपी) द्वारा परामर्श दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : परिवहन विभाग की सख्ती का असर, स्कूली वाहन पहुंचे फिटनेस सेंटर

डॉ. अभय सिंह विभागाध्‍यक्ष तथा उनके साथ चार अन्‍य वरिष्‍ठ परामर्शदाता होंगे. इनमें मॉडिफाइड रेडिकल मास्टैक्टोमी विशेषज्ञ डॉ. सोनिया, स्‍तन कैंसर के नोडल अफसर रह चुके डॉ. अमिताभ श्रीवास्‍तव, एचआरसीटी एवं मेमोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. एएम रिजवी तथा बायोप्सी विशेषज्ञ डॉ. अरविन्‍द प्रसाद रहेंगे. डॉ. गुप्‍ता ने बताया कि चिकित्‍सालय में कीमोथेरेपी के अतिरिक्‍त कैंसर से सम्‍बन्धित शल्‍य चिकित्‍सा की सेवा भी प्रदान की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.