लखनऊ: अल्पसंख्यक कल्याण के साथ वक्फ और हज मामलों के मंत्री दानिश आजाद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच यूपी में अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाओं को लेकर बातचीत हुई. साथ ही मदरसों को स्मार्ट बनाने को लेकर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहसिन रज़ा की जगह पर युवा और अल्पसंख्यक समुदाय में पकड़ रखने वाले दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया था. दानिश आजाद लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र रहें है और पोस्ट ग्रेजुएट हैं. दानिश आजाद ने मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई पहली मुलाकात में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और शिक्षा को लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- मजबूत होगी STF और ATS, योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी
मंत्री दानिश आजाद ने योगी आदित्यनाथ से मदरसों को स्मार्ट बनाने और वक्फ संपत्तियों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर बात की. सीएम ने मंत्री दानिश आजाद को यूपी में विकास और लोगों के उत्थान के साथ भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती बरतने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का निर्देश दिया. दानिश आजाद ने सीएम योगी को पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो वाला स्मृति चिन्ह दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप