ETV Bharat / city

प्रदेश के सभी ब्लॉक और तहसीलों में खुलेंगे बस शेल्टर, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार - लखनऊ समाचार हिंदी में

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) प्रदेश के सभी ब्लॉक और तहसीलों में बस शेल्टर खोलेगा. इन बस शेल्टर्स पर बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. जिला प्रशासन परिवहन निगम को इसके लिए जमीन उपलब्ध कराएगा.

etv bharat
bus shelters in all blocks tehsils
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 3:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) प्रदेश के सभी तहसीलों और ब्लॉकों में बस शेल्टर खोलेगा. इन बस शेल्टर पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा. परिवहन निगम 75 मीटर जमीन लीज पर लेगा. इसी पर ये शेल्टर बनेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से परिवहन निगम को यह जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

परिवहन निगम के इस प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने भी मुहर लगा दी है. अब आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. तहसील और ब्लाक स्तर पर बस सेंटर खुलने से आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. यूपी रोडवेज की बसें प्रदेश भर में संचालित होती हैं. यात्री बस स्टेशन पर तो आराम से बस पकड़ लेते हैं, लेकिन जब उन्हें बस स्टेशन से अलग रास्ते में बस पकड़नी होती है तो बस का इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं होती है.

etv bharat
लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम दफ्तर

इस वजह से उनको दिक्कत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने प्रदेश भर में बस शेल्टर खोलने का प्लान बनाया है. परिवहन निगम के इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल गई है. अब तहसील और ब्लॉक स्तर पर 75 मीटर जमीन लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें
हर बस शेल्टर में यात्रियों के बैठने के लिए 20 उच्च क्वालिटी की कुर्सियों की व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था (बने-बनाए पदार्थ) पेयजल की सुविधा, हवा के लिए पंखे, साफ-सुथरे शौचालय और हर तरह की ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक सेंटर की व्यवस्था होगी. यहां बसें ठहरेंगी और यात्रियों को इससे सुविधा मिलेगी.
etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि हर बस शेल्टर पर सात कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. सभी कर्मचारी आउटसोर्स होंगे. वही बस शेल्टर पर सारा काम देखेंगे. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि प्रदेश भर में कुल 1,000 बस शेल्टर खोलने का प्लान है. उत्तर प्रदेश में 824 ब्लॉक है, तो सभी ब्लॉक पर एक-एक शेल्टर खोला जाएगा और तहसीलों पर भी बस शेल्टर होगा. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा आदेश, मंत्री-अफसर अपनी सम्पत्ति सार्वजनिक करें

परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि इस प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने हाल ही में मुहर लगा दी है और अब इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. बस शेल्टर खुलने से जहां यात्रियों को बस के इंतजार में धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, वहीं प्रदेश के सभी तहसील और ब्लाक में हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) प्रदेश के सभी तहसीलों और ब्लॉकों में बस शेल्टर खोलेगा. इन बस शेल्टर पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा. परिवहन निगम 75 मीटर जमीन लीज पर लेगा. इसी पर ये शेल्टर बनेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से परिवहन निगम को यह जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

परिवहन निगम के इस प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने भी मुहर लगा दी है. अब आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. तहसील और ब्लाक स्तर पर बस सेंटर खुलने से आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. यूपी रोडवेज की बसें प्रदेश भर में संचालित होती हैं. यात्री बस स्टेशन पर तो आराम से बस पकड़ लेते हैं, लेकिन जब उन्हें बस स्टेशन से अलग रास्ते में बस पकड़नी होती है तो बस का इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं होती है.

etv bharat
लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम दफ्तर

इस वजह से उनको दिक्कत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने प्रदेश भर में बस शेल्टर खोलने का प्लान बनाया है. परिवहन निगम के इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल गई है. अब तहसील और ब्लॉक स्तर पर 75 मीटर जमीन लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें
हर बस शेल्टर में यात्रियों के बैठने के लिए 20 उच्च क्वालिटी की कुर्सियों की व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था (बने-बनाए पदार्थ) पेयजल की सुविधा, हवा के लिए पंखे, साफ-सुथरे शौचालय और हर तरह की ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक सेंटर की व्यवस्था होगी. यहां बसें ठहरेंगी और यात्रियों को इससे सुविधा मिलेगी.
etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि हर बस शेल्टर पर सात कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. सभी कर्मचारी आउटसोर्स होंगे. वही बस शेल्टर पर सारा काम देखेंगे. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि प्रदेश भर में कुल 1,000 बस शेल्टर खोलने का प्लान है. उत्तर प्रदेश में 824 ब्लॉक है, तो सभी ब्लॉक पर एक-एक शेल्टर खोला जाएगा और तहसीलों पर भी बस शेल्टर होगा. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा आदेश, मंत्री-अफसर अपनी सम्पत्ति सार्वजनिक करें

परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि इस प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने हाल ही में मुहर लगा दी है और अब इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. बस शेल्टर खुलने से जहां यात्रियों को बस के इंतजार में धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, वहीं प्रदेश के सभी तहसील और ब्लाक में हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.