लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) प्रदेश के सभी तहसीलों और ब्लॉकों में बस शेल्टर खोलेगा. इन बस शेल्टर पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा. परिवहन निगम 75 मीटर जमीन लीज पर लेगा. इसी पर ये शेल्टर बनेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से परिवहन निगम को यह जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-transportcorporation-7203805_26042022140645_2604f_1650962205_226.jpg)
परिवहन निगम के इस प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने भी मुहर लगा दी है. अब आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. तहसील और ब्लाक स्तर पर बस सेंटर खुलने से आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. यूपी रोडवेज की बसें प्रदेश भर में संचालित होती हैं. यात्री बस स्टेशन पर तो आराम से बस पकड़ लेते हैं, लेकिन जब उन्हें बस स्टेशन से अलग रास्ते में बस पकड़नी होती है तो बस का इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं होती है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-transportcorporation-7203805_26042022140645_2604f_1650962205_108.jpg)
इस वजह से उनको दिक्कत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने प्रदेश भर में बस शेल्टर खोलने का प्लान बनाया है. परिवहन निगम के इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल गई है. अब तहसील और ब्लॉक स्तर पर 75 मीटर जमीन लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-transportcorporation-7203805_26042022140645_2604f_1650962205_312.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-transportcorporation-7203805_26042022140645_2604f_1650962205_346.jpg)
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा आदेश, मंत्री-अफसर अपनी सम्पत्ति सार्वजनिक करें
परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि इस प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने हाल ही में मुहर लगा दी है और अब इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. बस शेल्टर खुलने से जहां यात्रियों को बस के इंतजार में धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, वहीं प्रदेश के सभी तहसील और ब्लाक में हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप