ETV Bharat / city

लोकसभा उपचुनावः बसपा ने आजमगढ़ सीट से गुड्डू जमाली को बनाया उम्मीदवार

यूपी में दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसी के तहत बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अन्य पार्टियों ने अभी नाम की घोषणा नहीं की है.

मायावती
मायावती
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:06 PM IST

लखनऊ: लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा की है. चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर पार्टी ने आजमगढ़ संसदीय सीट से दांव लगाया है. बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर गुड्डू को प्रत्याशी घोषित किया है.

बसपा का लेटर.
बसपा का लेटर.
गौरतलब है कि यूपी में दो लोकसभा सीट पर उप चुनाव होने हैं. इसमें एक सीट आजमगढ़ व दूसरी सीट रामपुर लोकसभा की है. रिक्त सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सपा, भाजपा और कांग्रेस से अभी तक नाम की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर 6 जून तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख तय की गई है. वहीं, 7 जून को नामांकन की जांच होनी है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: पूर्व सांसद रिजवान जहीर का अवैध काॅम्प्लेक्स पर चलेगा बुलडोजर, टयूलिप टाॅवर के दस्तावेज जांच रहा एलडीए
आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ वीवीआइपी सीट पर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. बसपा ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा है. वह मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. उन्हें रविवार को बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, अब उसका पत्र भी जारी कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा की है. चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर पार्टी ने आजमगढ़ संसदीय सीट से दांव लगाया है. बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर गुड्डू को प्रत्याशी घोषित किया है.

बसपा का लेटर.
बसपा का लेटर.
गौरतलब है कि यूपी में दो लोकसभा सीट पर उप चुनाव होने हैं. इसमें एक सीट आजमगढ़ व दूसरी सीट रामपुर लोकसभा की है. रिक्त सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सपा, भाजपा और कांग्रेस से अभी तक नाम की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर 6 जून तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख तय की गई है. वहीं, 7 जून को नामांकन की जांच होनी है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: पूर्व सांसद रिजवान जहीर का अवैध काॅम्प्लेक्स पर चलेगा बुलडोजर, टयूलिप टाॅवर के दस्तावेज जांच रहा एलडीए
आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ वीवीआइपी सीट पर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. बसपा ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा है. वह मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. उन्हें रविवार को बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, अब उसका पत्र भी जारी कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.