लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में नव नियुक्त शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व विकास पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित किया. डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के पदोन्नति में जो समस्याएं हैं, उनका निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है. सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों का भविष्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के पदों पर प्रमोशन किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी सौभाग्यशाली हैं, जो बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े हैं. शिक्षक भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने का काम करते हैं. बच्चों के प्रति माता-पिता से ज्यादा शिक्षक की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक व शैक्षिक प्रशासन के बीच ब्रिज के रूप में कार्य करेंगे. सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों की ब्लाक स्तर पर बेसिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहनत से काम करेंगे तो ब्लाक स्तर की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी. उन्होंने समारोह में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए.
डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक सुधार किये हैं. प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर, विद्युत, चहारदीवारी, स्वच्छ शौचालय सहित आवश्यक सुविधाएं प्रदान करते हुए विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ किया है. शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को बुद्धिमान और चरित्रवान बनाना है. खण्ड शिक्षा अधिकारी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी
बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की समस्याएं सुननी चाहिए और उनका निराकरण कराने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा. सभी को हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए, सीखने से ही जानकारी मिलती है.
बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यों की जानकारी अवश्य रखें. उसके लिए आवश्यक है कि अध्ययन करते रहें. बेसिक शिक्षा बेहतर हो, इसके लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि काम को इस तरीके से करना चाहिए ताकि इसे लोग हमेशा याद रखें. इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और नव नियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थिति थे.