लखनऊ. राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र के बरगदही इलाके में घर में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतनी तेज था कि इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना में 40 वर्षीय जुबेर की मृत्यु हो गई है, वहीं बच्चे सहित कई लोग घायल हो गये.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग डर गए. कुछ देर तक लोगों को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है, लेकिन बाद में पता चला कि पास के एक घर में धमाका हुआ है. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, वहीं घायलों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि यह धमाका पटाखों को बनाने में प्रयोग किए जाने वाले बारूद से हुआ है. इस बात की भी आशंका जताई जा रही थी घर में अवैध तरीके से पटाखों को बनाने का काम चलता था. हालांकि पुलिस अधिकारी इसे सिलेंडर का ब्लास्ट बता रहे हैं. गांव के लोगों ने जानकारी दी है कि परिवार पटाखे बनाने का काम करता था. पटाखे बनाने का लाइसेंस भी था.
थाना बीकेटी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि सिलेंडर फटने का धमाका घर के ग्राउंड फ्लोर पर हुआ. अधिकारियों का कहना है कि सिलेंडर फटने से घटना हुई है. जिस घर में यह घटना हुई है इस परिवार में चार भाई हैं. जिनका परिवार यहां रहता है. अधिकारियों का कहना है कि यहां पर पटाखों से ब्लास्ट की कोई जानकारी नहीं मिली है. जिस घर में ब्लास्ट हुआ है उस परिवार के लोग पटाखे का काम करते रहे हैं, लेकिन यह घटना सिलेंडर ब्लास्ट से हुई है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जांच में सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, वहीं 12 लोग घायल हुये हैं.
यह भी पढ़ें : दूध लेने के लिए हुई कहासुनी में हुआ खूनीं संघर्ष, एक-दूसरे पर फेंका तेजाब