लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को भगवा को अपमानित करने की आदत है. उन्होंने यह बात मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर कही, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को चिलमबाज बाबा कहा था. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमको अब ऐसे लोगों की बात पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के अभियान 'मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं' को लेकर कहा कि अगर ऐसा है तो कांग्रेस परिवार के बाहर किसी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दे.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में चार दलों के प्रमुख नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को समर्थन देने की बात कही. जो दल भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे रहे हैं, उनमें प्रयागराज की प्रगतिशील समाज पार्टी, आगरा की सामाजिक न्याय नव लोक पार्टी, गोरखपुर का राष्ट्रीय जल वंशी क्रांति दल और फतेहपुर की मानव क्रांति पार्टी फतेहपुर शामिल हैं.
इससे पहले सात अन्य छोटे राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने का ऐलान कर चुके हैं. करीब 15 दिन पहले ही ऐलान किया गया था. इसमें भारतीय मानव समाज पार्टी जौनपुर, मूसहर आंदोलन मंच गाजीपुर, शोषित समाज पार्टी बलिया, मानव हित पार्टी एटा, भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी बलिया, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी वाराणसी और भारतीय समता समाज पार्टी आजमगढ़ ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया था.
ये भी पढ़ें- गंभीर हालत में बरामद हुई युवती, विशेष समुदाय के युवकों पर अपहरण के बाद रेप का आरोप
भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रगतिशील समाज पार्टी के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, सामाजिक न्याय नव लोक पार्टी के अध्यक्ष लेखराज सिंह, राष्ट्रीय जल वंशी क्रांति दल के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निषाद और मानव क्रांति पार्टी के चौधरी आर एन मानव ने भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा समर्थन देने का ऐलान किया.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर ये लोग भाजपा में आए हैं. अब इस देश में न आतंकवाद होगा और न नक्सलवाद. अब केवल योग होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप