लखनऊ: सत्ता के नशे में चूर बांदा से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति की गुंडई का मामला सामने आया है, जहां विधायक ने अपने गुर्गों संग मिलकर दलित परिवार को बुरी तरह से पीटा. वहीं सत्ता का रसूख दिखाते हुए उसी पीड़ित परिवार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया.
मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत तेलीबाग का है, जहां बांदा जिले से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति की गुंडई सामने आई है. दरअसल, बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति का ससुराल लखनऊ के तेलीबाग में है. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात विधायक के साले की उसके पड़ोसी से बहस हो गई थी. इसकी सूचना विधायक के साले ने अपने जीजा बृजेश प्रजापति को दी. इस दौरान विधायक बृजेश प्रजापति अपने गुर्गों और गनर के साथ तेलीबाग स्थित अपनी ससुराल पहुंच गया.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि विधायक और उसके गुर्गों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और दोनों ही पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामले पर बांदा विधायक बृजेश प्रजापति ने बताया कि दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने उनके साले पर फायरिंग किया था. इसके बाद उन्होंने पीजीआई कोतवाली में सूचना फोन कर सूचना दी थी. थोड़ी देर बाद घटनास्थल जब दूसरे पक्ष के लोग 40-50 लोगों को लेकर पहुंचे, तो विधायक वहां अपने गनर के साथ पहुंचे. विधायक ने बताया कि मौका स्थल पर पहुंचने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की.
वहीं इस मामले पर डीसीपी ईस्ट चारू निगम का कहना है कि दोनों ही पक्षों की तहरीर पर मामले को दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही डीसीपी ने विधायक का नाम न होने की भी बात कही है. डीसीपी ने बताया कि विधायक के रिश्तेदारों के साथ यह घटना हुई थी, जिसके बाद विधायक वहां पहुंचे थे.
घटना को लेकर पीड़ित परिवार की मानें तो विधायक समेत उनके तमाम गुर्गों ने उन पर हमला किया. इस दौरान पुरुष और महिलाओं को भी जमकर पीटा गया. वहीं उनके परिवार के व्यक्ति के खिलाफ विधायक ने मुकदमा दर्ज कर थाने में बंद करवा दिया है.
इसे भी पढ़ें- हिंदुस्तान और देश के मुसलमानों के लिए आतंकी संगठन रच रहे साजिश: वसीम रिजवी