लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास रथ यात्राएं 19 दिसंबर से शुरू होंगी. पहले दिन की यात्राएं बिजनौर, झांसी, अंबेडकरनगर, बलिया और मथुरा से निकलेगी, जबकि दूसरे दिन गाजीपुर से एक यात्रा शुरू होगी. भाजपा कार्यकर्ता सभी छह क्षेत्रों से यात्रा गुजरते हुए उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. इसका समापन लखनऊ में होगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. समापन की तारीख अभी तय नहीं की गई है. माना जा रहा है कि 2 से 5 जनवरी के बीच किसी एक तारीख को ये रैली होगी.
यात्रा प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने बताया कि बिजनौर, मथुरा, झांसी, अंबेडकरनगर, बलिया और गाजीपुर से जन विश्वास यात्राएं प्रारम्भ होंगी. यात्राओं के उद्घाटन में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति रहेगी. बिजनौर, मथुरा, झांसी, अंबेडकरनगर व बलिया से 19 दिसम्बर को यात्राएं प्रारम्भ होगीं. जबकि गाजीपुर से 20 दिसम्बर को यात्रा प्रारम्भ होकर आगे बढे़गीं.
सोनकर ने कहा कि 2017 से पहले भाजपा 'न गुंडाराज न भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार' के नारे के साथ समाजवादी पार्टी के कुशासन को खत्म करने के लिए जनता के बीच गई थी. जनता के आशीर्वाद से 2017 में भाजपा की सरकार बनी. पांच वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने जनता से किये गए अपने एक-एक संकल्प को पूरा करने का काम किया और 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं पर हम खरे उतरे हैं.
बैठक में यात्रा प्रभारी विद्या सागर सोनकर, सह प्रभारी सुभाष यदुवंश, राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी, विनोद सोनकर, सांसद संजय सेठ, जय प्रकाश निषाद, सतीश गौतम, सुब्रत पाठक, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, धर्मवीर प्रजापति, मानवेन्द्र प्रताप, गोपाल अनजान भुर्जी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप