लखनऊ : निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का जमीनी अभियान आज से शुरू हो जाएगा. हर जिले में निकाय संबंधित बैठकों का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा. इसका निर्णय चार दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तर पर हुई बैठक में लिया जा चुका है. जिसके बाद यह बैठकें होंगी.
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आगामी नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी निकाय स्तर पर 14 व 15 अक्टूबर को बैठक करेगी, जबकि 16 व 17 अक्टूबर को वार्ड, शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी. भाजपा के उत्तर प्रदेश में करीब 27 हजार शक्ति केंद्र हैं. भारतीय जनता पार्टी की इन बैठकों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष या जिलाध्यक्ष संबंधित विधायकों और सांसदों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे. जिले की कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी इन बैठकों का हिस्सा होंगे. जिसमें मुख्य रूप से चुनाव को लेकर प्रभारी बनाए गए हैं. मंत्री सभी की बैठक लेंगे और जरूरी दिशा निर्देश जारी करेंगे.
कई मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है, जो जिलों में निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच में सामंजस्य बनाएंगे. नेतृत्व से यह संकेत दिया गया है कि टिकट को लेकर किसी भी कार्यकर्ता से बायोडाटा नहीं लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : भारी भरकम बिल से घबरा रहा उपभोक्ताओं का दिल, काट रहे उपकेंद्र के चक्कर