लखनऊ : नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले जन्म दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे. रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर सभी जिला इकाइयों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस मौके पर रक्तदान के लिए प्रेरित करें. महामंत्री से लेकर प्रदेश स्तर के अनेक पदाधिकारियों की इस संबंध में ड्यूटी लगा दी गई है. यह सेवा कार्य 2 अक्टूबर तक चलेंगे.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस (Prime Minister Narendra Modi) 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी. सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यों व कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया है. पार्टी 7 व 8 सितम्बर को क्षेत्र स्तर पर, 11 व 12 सितम्बर को जिला स्तर पर और 14 व 15 सितम्बर को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 20 वर्षों का मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में सेवा और सुशासन को समर्पित कार्यकाल गरीबों के कल्याण एवं भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने पर केन्द्रित रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन 17 सितम्बर से पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे सेवा पखवाडे़ के अन्तर्गत बूथ स्तर तक सेवा व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभावी ढंग से सम्पन्न हों, इसके लिए जिला व मंडल स्तर पर योजना पूर्वक कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है.
प्रधानमंत्री की नीतियों एवं कार्यक्रमों में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देशवासियों ने अनुभव किया है एवं उनके प्रति समाज के सभी वर्गों में व्यापक जनसमर्थन है. केंद्र सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है. आगामी 17 सितम्बर को उनके जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है. सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी. 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जयन्ती (2 अक्टूबर) तक सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी व्यक्तिव एवं कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रर्दशनी लगाएंगे. इसके साथ ही स्टाल लगाकर पार्टी कार्यकर्ता Modi@20 सहित मोदी के व्यक्तित्व व प्रशासनिक कार्यकुशलता से जुडे़ विषयों पर आधारित पुस्तकों को जनसामान्य तक पहुंचाएंगे.
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ‘रक्तदान महादान‘ के संकल्प के साथ शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे. इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किये जाएंगे तथा दिव्यांगों को नकली अंग तथा उपकरण वितरित किये जाएंगे. कोविड की बूस्टर डोज लेने के लिए जनता को प्रेरित करने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर स्टाल लगाकर पार्टी जागरूकता करेगी तथा लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य करेंगी. सेवा पखवाडे़ के तहत पार्टी सभी बूथों पर पौधरोपण अभियान चलाएगी तथा मंडल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान भी चलाएगी. पार्टी जल ही जीवन के मंत्र के साथ जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक करेगी. भारत की विविधता में एकता का उत्सव मनाकर पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर समाज में जाएगी. इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कहानी वोकल फॉर लोकल को भी समाज के हर वर्ग तक पार्टी लेकर जाएगी.
यह भी पढ़ें : जानिए ढाई साल में कितने मरीजों को मिला आरोग्य मेले का लाभ
सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, विजन एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा करेगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा गरीब, शोषित, वंचित एवं किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था व विश्व में देश के बढ़ते हुए मान-सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को योजनाओं के लाभार्थी अभिनंदन पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे. जबकि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता स्वदेशी से स्वावलम्बी भारत के निर्माण तथा खादी, सादगी एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक आज, निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़ा पर होगी चर्चा