लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में आने वाले दिनों में मरीजों को बेड की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. इसके लिए बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने बेड बढ़ाने का विचार किया है. इस बारे में पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है. इमरजेंसी समेत वार्डों में जल्द ही बेड बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : हुबली रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, एक की हालत गंभीर
इमरजेंसी ओपीडी में 20 बेड पर ऑक्सीजन पाइंट की सुविधा थी. ऐसे में आने वाले अति गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन पाइंट खाली न होने पर सिलेंडर लगाकर किसी तरह काम चलाया जाता था. इमरजेंसी में समस्या को देखते हुए निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है. यहां पर ऑक्सीजन पॉइंट भी बनाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: बेटी से प्रेम करने में रुकावट कर रही मां को युवक ने उतारा मौत के घाट