ETV Bharat / city

शोध : डायबिटिक मां से जन्मे शिशु को हार्ट फेल्योर का खतरा, खास मार्कर से पहचान आसान - Department of Pediatrics

केजीएमयू के बाल रोग विभाग की डॉ शालिनी त्रिपाठी ने कार्डियोलॉजी, गायनी के डॉक्टरों संग वर्ष 2021-22 तक शोध किया. इसमें गायनी विभाग में 70 गर्भवती का चयन किया. इसमें 35 डायबिटिक, 35 सामान्य गर्भवती थीं.

केजीएमयू
केजीएमयू
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:14 PM IST

लखनऊ : देश में डायबिटीज की समस्या बढ़ रही है. इस बीमारी की जद में सभी आयु वर्ग के लोग हैं. मगर, गर्भवती महिलाओं में यह बीमारी शिशु पर भारी पड़ रही है. जन्म के तीन माह तक उनमें हार्ट फेल्योर का खतरा बढ़ रहा है. यह खुलासा केजीएमयू के शोध में हुआ है.

40 फीसद शिशुओं के दिल की परत हुई मोटी : केजीएमयू के बाल रोग विभाग की डॉ शालिनी त्रिपाठी ने कार्डियोलॉजी, गायनी के डॉक्टरों संग वर्ष 2021-22 तक शोध किया. इसमें गायनी विभाग में 70 गर्भवती का चयन किया. इसमें 35 डायबिटिक, 35 सामान्य गर्भवती थीं. इन महिलाओं और जन्मे शिशुओं के टेस्ट किए गए. अध्ययन में पाया गया कि डायबिटिक मां के जन्मे शिशु के हार्ट के चैंबर वाली लेयर में थिकनेस है. यह ईको टेस्ट में पाया गया. इस बीमारी को इंटर वेंट्रिकुलर सेप्टम हाइपर ट्राफी कहते हैं. इससे जन्म के वक्त या तीन माह तक बच्चे के शॉक में जाने या हार्ट फेल्योर का खतरा रहता है. डायबिटी पीड़ित मां से जन्मे 40 फीसद शिशु इस बीमारी से घिरे मिले.

डॉ शालिनी त्रिपाठी

विदेश में कम, यहां ज्यादा प्रकोप : डॉ शालनी त्रिपाठी के मुताबिक केजीएमयू में हुए शोध में शिशु में यह समस्या विदेशों से अधिक पाई गई. विदेशों में हुए अध्ययन में डायबिटिक मां से जन्मे शिशु में दिल के चेंबर की परत मोटी होने की शिकायत 5 से 15 फीसद है. वहीं देश में 40 फीसद है. इसका कारण भारत में महिलाओं द्वारा शुगर पर नियत्रंण न करना है. इन बच्चों में इंटरवेंट्रिकुलर सिस्टम 6 एमएम से ज्यादा मिली. वहीं सामान्य 3 एमएम होती है.

ये भी पढ़ें : यूपी में नेशनल कंट्रोल डिजीज सेंटर होगा स्थापित, राज्य और केंद्र के बीच करार

इन मार्कर की भी पहचान : डॉ शालनी त्रिपाठी ने कहा कि शोध में नए मार्कर की भी पहचान हुई. इससे छोटे शिशु को ईको जांच से छुटकारा मिलेगा. इसमें महिला की hba1c जांच करा लें. इसकी वैल्यू 5 है तो नॉर्मल है. वहीं यदि वैल्यू 7.5 से ज्यादा है तो उनके शिशु में इंटर वेंट्रिकुलर सेप्टम हाइपर ट्राफी निकलेगा. इसके अलावा खून लेकर 1igf1 का टेस्ट कर लें. यह वैल्यू 12 नैनो ग्राम प्रति एमएल से ज्यादा होगी तो यह बीमारी निकलेगी. ऐसे बच्चों को एनआईसीयू में शिफ्ट कर मैनेज करने का प्रयास किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : देश में डायबिटीज की समस्या बढ़ रही है. इस बीमारी की जद में सभी आयु वर्ग के लोग हैं. मगर, गर्भवती महिलाओं में यह बीमारी शिशु पर भारी पड़ रही है. जन्म के तीन माह तक उनमें हार्ट फेल्योर का खतरा बढ़ रहा है. यह खुलासा केजीएमयू के शोध में हुआ है.

40 फीसद शिशुओं के दिल की परत हुई मोटी : केजीएमयू के बाल रोग विभाग की डॉ शालिनी त्रिपाठी ने कार्डियोलॉजी, गायनी के डॉक्टरों संग वर्ष 2021-22 तक शोध किया. इसमें गायनी विभाग में 70 गर्भवती का चयन किया. इसमें 35 डायबिटिक, 35 सामान्य गर्भवती थीं. इन महिलाओं और जन्मे शिशुओं के टेस्ट किए गए. अध्ययन में पाया गया कि डायबिटिक मां के जन्मे शिशु के हार्ट के चैंबर वाली लेयर में थिकनेस है. यह ईको टेस्ट में पाया गया. इस बीमारी को इंटर वेंट्रिकुलर सेप्टम हाइपर ट्राफी कहते हैं. इससे जन्म के वक्त या तीन माह तक बच्चे के शॉक में जाने या हार्ट फेल्योर का खतरा रहता है. डायबिटी पीड़ित मां से जन्मे 40 फीसद शिशु इस बीमारी से घिरे मिले.

डॉ शालिनी त्रिपाठी

विदेश में कम, यहां ज्यादा प्रकोप : डॉ शालनी त्रिपाठी के मुताबिक केजीएमयू में हुए शोध में शिशु में यह समस्या विदेशों से अधिक पाई गई. विदेशों में हुए अध्ययन में डायबिटिक मां से जन्मे शिशु में दिल के चेंबर की परत मोटी होने की शिकायत 5 से 15 फीसद है. वहीं देश में 40 फीसद है. इसका कारण भारत में महिलाओं द्वारा शुगर पर नियत्रंण न करना है. इन बच्चों में इंटरवेंट्रिकुलर सिस्टम 6 एमएम से ज्यादा मिली. वहीं सामान्य 3 एमएम होती है.

ये भी पढ़ें : यूपी में नेशनल कंट्रोल डिजीज सेंटर होगा स्थापित, राज्य और केंद्र के बीच करार

इन मार्कर की भी पहचान : डॉ शालनी त्रिपाठी ने कहा कि शोध में नए मार्कर की भी पहचान हुई. इससे छोटे शिशु को ईको जांच से छुटकारा मिलेगा. इसमें महिला की hba1c जांच करा लें. इसकी वैल्यू 5 है तो नॉर्मल है. वहीं यदि वैल्यू 7.5 से ज्यादा है तो उनके शिशु में इंटर वेंट्रिकुलर सेप्टम हाइपर ट्राफी निकलेगा. इसके अलावा खून लेकर 1igf1 का टेस्ट कर लें. यह वैल्यू 12 नैनो ग्राम प्रति एमएल से ज्यादा होगी तो यह बीमारी निकलेगी. ऐसे बच्चों को एनआईसीयू में शिफ्ट कर मैनेज करने का प्रयास किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.