लखनऊ: कोरोना के कारण जिले के आर्मी चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 31 मई को होनी थी. मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि अभी भर्ती रैली की प्रवेश परीक्षा की नई तिथि तय नहीं की गई है.
सेना भर्ती परीक्षा स्थगित इसी साल फरवरी माह में फतेहपुर में भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. इसमें 13 जिले शामिल हुए थे. यह भर्ती रैली 2 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित हुई थी. अब इसके लिए आम प्रवेश परीक्षा (सीईई) 31 मई को जिले के एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में आयोजित होनी थी. इसे अब कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है. स्थिति में सुधार होने के बाद नई तिथि की घोषणा किया जाएगा.