लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों को डिपो से डीजल चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद कैमरे से निगरानी रखकर रंगे हाथों कर्मचारियों को डीजल चोरी करते हुए पकड़ा गया. मुरादाबाद परिक्षेत्र के नजीबाबाद डिपो से डीजल चोरी का प्रकरण सामने आने पर परिवहन निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. मुरादाबाद रीजन के आरएम ने नजीबाबाद डिपो के एआरएम के खिलाफ डीजल चोरी के मामले में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एआरएम प्रभात चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
मुरादाबाद रीजन के नजीबाबाद डिपो में डीजल पंप के सीसीटीवी कैमरे से डीजल चोरी की घटना सामने आई. जिसके बाद नजीबाबाद डिपो की बस में डीजल चोरी की कार्रवाई पकड़ी गई. 24 अगस्त को नजीबाबाद डिपो की बस (यूपी 77 एएन 2948) पर कार्यरत नियमित चालक अभिमन्यु सिंह बस में डीजल भरवाने के लिए अग्रवाल आयल कैरियर निजी डीजल पंप पर ले गए. उस समय बीसी नजीबाबाद डिपो सत्येंद्र कुमार पेट्रोल पंप पर मौजूद थे. वाहन चालक अभिमन्यु सिंह और बीसी सत्येंद्र कुमार ने डीजल फिलर भूपेंद्र कुमार से साठगांठ कर चोरी की नीयत से बस में डीजल भरवाने से पहले छह लीटर डीजल अलग कैन में भरवा लिया. इस प्रकरण में दोषी चालक अभिमन्यु सिंह को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नजीबाबाद डिपो और बीसी सत्येंद्र कुमार को क्षेत्रीय प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निजी डीजल पंप पर तैनात डीजल फिलर भूपेंद्र कुमार को डीजल पंप स्वामी ने नौकरी से हटा दिया. इसके बाद मुरादाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से निलंबित नियमित चालक अभिमन्यु सिंह, बीसी सत्येंद्र कुमार, डीजल फिलर भूपेंद्र कुमार और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नजीबाबाद डिपो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
यह भी पढ़ें : भौरों के हमले से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि नजीबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी को संयुक्त रूप से प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले में संलिप्त पाया गया. जानकारी होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. एआरएम को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच की भी संस्तुति कर दी गई. डीजल चोरी की सूचना प्राप्त होने के बाद भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे डीजल चोरी में उनकी भी मिलीभगत जरूर है. क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद ने इस प्रकरण में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार करा दिया है. शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा रही है. इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद की तरफ से मेंसर्स बीपीसीएल आयल कंपनी को निजी डीजल पंप के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.
यह भी पढ़ें : दौसा में सड़क हादसा, ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक मौत 19 घायल