लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने बुधवार को दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. ये प्रत्याशी मड़ियाहूं और रोहिनिया विधानसभा सीट के लिए घोषित गिए गए. पार्टी अब तक 17 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी की रोहिनिया सीट से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील पटेल को उम्मीदवार बनाया है. 2017 की विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह ने जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में यह सीट अपना दल (एस) के खाते में चली गयी है. वहीं जौनपुर की मड़ियाहूं विधानसभा सीट से पार्टी ने डॉ. आर के पटेल को प्रत्याशी बनाया है. 2017 में इस सीट पर अपना दल (एस) की रीना तिवारी ने जीत हासिल की थी. पार्टी ने इस बार अपना उम्मीदवार बदला है.अपना दल (एस) अब तक 17 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इनमें मड़ियाहूं व रोहिनिया के अलावा कायमगंज से डॉ. सुरभी, घाटमपुर से सरोज कुरील, मऊरानीपुर से डॉ. रश्मि आर्या, बिंदकी से जय कुमार सिंह जैकी, बछरावां से लक्ष्मीकांत रावत, नानपारा से रामनिवास वर्मा, शोहरतगढ़ से विनय वर्मा, सोरांव से डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, प्रतापपुर से राकेशधर त्रिपाठी, बारा से डॉ. वाचस्पति, मानिकपुर से अविनाश चंद्र, छानबे से राहुल प्रकाश कोल, चायल से नागेंद्र प्रसाद पटेल, विश्वनाथगंज से जीतलाल पटेल व स्वार से हैदर अली खान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- अब वो फोटोशॉप करके दिखाने लगे हैं भीड़...
2017 में अपना दल (एस) ने बीजेपी के साथ मिलकर 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में अपना दल (एस) अब तक 17 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और माना जा रहा है कि वो 18 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं. इन 17 सीटों के लिए अनुप्रिया पटेल टिकट दे चुकी हैं. इनमें चित्रकूट की मानिकपुर, प्रयागराज की बारा, कौशाम्बी की चायल, मऊरानीपुर, बिंदकी, बहराइच की नानपारा, कानपुर की घाटमपुर, रायबरेली की बछरावां, फरुखाबाद की कायमगंज व वाराणसी की रोहिनिया सीट हैं. इनमें 10 सीटें ऐसी हैं, जिन पर पिछले चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप